बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से चल रही बेकरी, खाद्य सुरक्षा नियमों की उड़ रहीं धज्जियां

बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से चल रही बेकरी, खाद्य सुरक्षा नियमों की उड़ रहीं धज्जियां
धानेपुर : गोंडा
धानेपुर इलाके में मानकों की अनदेखी करके बेकरी का संचालन होने की खबरें सामने आ रही है मगर खाद्य विभाग के अधिकारी मौन साधे हैं खाद्य सुरक्षा के नियमों की अनदेखी कर जनपद में कई स्थानों पर बिना लाइसेंस व रजिन्ट्रेशन के अवैध बेकरी संचालक धड़ल्ले से राजस्व को चुना लगा कर अपनी जेबें भर रहे हैं साथ ही लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ भी कर रहे हैं।
हैरानी की बात है कि बेकरी कहीं दूर किसी ग्रामीण इलाके में नही बल्कि ऑन रोड आबादी के बीच चल रही हैं जिस पर कभी किसी अधिकारी की नज़र नही जाती है ऑन रोड, जनपद मुख्यालय से करीब बीस किलो मीटर की दूरी पर स्थिति कस्बा धानेपुर क्षेत्र के पावर हाउस माधवगंज इलाका है जो की गोंडा से उतरौला को जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग पर बसा हुआ है।
इसी तिराहे पर वर्षों पुरानी किराने की दूकान हैं आरोप हैं संचालक राम गोपाल जायसवाल बिना लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के बेकरी का अवैध कारोबार कर रहा है ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ सीधे तौर पर खिलवाड़ करने आरोप लग रहे हैं
मामले में जब खाद्य सुरक्षा प्रभारी एच.एन त्रिपाठी से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि बेकरी के रजिस्ट्रेशन अथवा लाइसेंस के सम्बन्ध में छान बीन करके सूचना उपलब्ध कराई जायेगी यदि बिना लाइसेंस के बेकरी का कारोबार हो रहा है तो निश्चित रूप से सम्बंधित पर कार्यवाही तय की जायेगी।
फिलहाल जिस तरह से बिक्री का संचालन हो रहा है उसको लेकर स्थानीय लोग भी सवाल उठा रहे हैं। प्रदेश सरकार भले ही आम लोगों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर होने की बात कर रही हो । लेकिन जिस तरह से संचालक पर आरोप लग रहे हैं आख़िर खाद्य अधिकारी पूरे मामले की जांच करने से क्यों कतरा रही है ।।लोगों का कहना है कि ऐसे में दाल में कुछ काला नजर आ रहा है। देखना होगा कि खाद्य अधिकारी पूरे मामले में किस तरह की कार्यवाही करते हैं अगर बिक्री संचालक सही है तो उस बात की जानकारी खाद्य अधिकारी क्यों नहीं दे पा रहे हैं जिससे आरोपों की सच्चाई सबको पता चल सके