बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न ,सुशील कुमार चौबे एसोसिएशन के बने अध्यक्ष

बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न ,सुशील कुमार चौबे एसोसिएशन के बने अध्यक्ष
By पंकज पांडेय अयोध्या
फैजाबाद बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हो गया अध्यक्ष पद सर सुनील कुमार चौबे ने जीत हासिल की है इस मौके पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं ।
फैजाबाद बार एसोसिएशन अयोध्या के प्रतिष्ठा पूर्ण वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी सुशील कुमार चौबे और महामंत्री पद के प्रत्याशी कृष्ण कुमार पटेल निर्वाचित हुए हैं। उपाध्यक्ष पद पर राजीव पांडे तथा कोषाध्यक्ष के लिए विनोद कुमार सिंह निर्वाचित घोषित हुए हैं। संयुक्त मंत्री प्रथम पर सूर्य लाल व संयुक्त मंत्री द्वितीय पर सुरेंद्र कुमार पांडे, कार्यकारिणी सदस्य के प्रथम पद पर दो प्रत्याशी आत्म जीत यादव व संतोष कुमार मिश्रा निर्वाचित हुए हैं। कार्यकारिणी सदस्य द्वितीय दो प्रत्याशी महेश कुमार श्रीवास्तव व विनय कुमार सिंह तथा कार्यकारिणी सदस्य तृतीय के लिए 2 पदों पर शैलेश कुमार सिंह उर्फ रिंकू व विष्णु प्रकाश श्रीवास्तव निर्वाचित हुए हैं।
बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील कुमार चौबे का कहना है कि बार एसोसिएशन के पास जो भी समस्याएं आएंगी । उसको गंभीरता के साथ हल करने की कोशिश की जाएगी। साथ ही बार एसोसिएशन की जो प्रमुख मांगे हैं ।
उसको भी शासन और सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी। उनका कहना है कि बहुत ही फ्रेंडली वातावरण में सभी के साथ काम किया जाएगा ।
बार एसोसिएशन को आधुनिकीकरण की दिशा में काम किया जाएगा ।साथ में नई अधिवक्ताओं को कानूनी जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी ।
बहुत ही प्रमुखता के साथ सभी मांगों पर काम किया जाएगा एसोसिएशन उनका कहना है कि जिस तरह से समाज में बदलाव आ रहा है । उसी के मुताबिक अधिवक्ताओं को कानूनी जानकारी भी हासिल करनी चाहिए । फिलहाल आज मौके पर उन्होंने सभी अधिवक्ताओं का आभार जताया है उनका कहना है कि जो भी अधिवक्ताओं के समस्याएं आएंगी उसको प्रमुखता के साथ दूर करने की कोशिश की जाएगी। फैजाबाद बार एसोसिएशन को एक आदर्श एसोसिएशन के रूप में स्थापित करने के लिए काम किया जाएगा।