कैमुना कोआपरेटिव सोसाइटी लाखों की रकम ले कर हुई फरार, मुकदमा दर्ज

कैमुना कोआपरेटिव सोसाइटी लाखों की रकम ले कर हुई फरार, मुकदमा दर्ज
ब्यूरो रिपोर्ट
गोंडा : धानेपुर
थाना धानेपुर क्षेत्र के अलावल देवरिया में संचालित कैमुना कोआरेटिव सोसाइटी अपने ग्राहकों का सोलह लाख 28 हजार 468 रूपये ले कर फरार हो गयी है ।
इसी संस्था में संग्रह कर्ता का कार्य करने वाले कृष्ण गोपाल, अशोक कुमार, मो. उस्मान, कपिल, दिव्यांश, राकेश, रवि प्रकाश, राम कुमार मोदनवाल, सुशील कुमार, मो. इबरीश, शुभम सोनी,अशोक कुमार, मो. नदीम, सुशील कसौंधन, रेखा देवी, ने अलग अलग खातों में सोलह लाख 28 हजार 468 रूपये जमा कराये गए थे, जिसकी निकासी के लिए काफी कोशिश की गई मगर सोसायटी ने काफी ताल मटोल की
सोसायटी ग्राहकों की रकम ले कर चम्पत हो गयी है उसके बाद संग्रह कर्ता और जमाकर्ताओं के बीच उतपन्न परिस्थियों के चलते लोगों ने कोर्ट की शरण ली है। संग्रहकर्ता के रूप में कार्य करने वाले शिवम् सोनी की तरफ से पहले थाना धानेपुर में सोसायटी हेड और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत की गई।
कार्रवाई ना होने के चलते पुलिस अधीक्षक से भी गुहार लगाई गयी । हर तरफ से निराश होने के बाद लोगों ने सी.जे.एम. न्यायालय में 156 /3 के तहत वाद प्रस्तुत करते हुए सोसायटी के मुख्य प्रबन्धक प्रदीप कुमार अस्थाना सहित 9 अन्य के विरुद्ध गबन के आरोप में प्राथमिक दर्ज किये जाने की अपील की गयी थी। कोर्ट के आदेश पर थाना धानेपुर में प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी गयी है।
फिलहाल जिस तरह से सोसाइटी स्थानीय लोगों की गाढ़ी कमाई लेकर फरार हो गई है ऐसे में स्थानीय लोगों में आक्रोश भी है बड़ा सवाल इस बात का भी है कि जब इस तरह की सोसाइटी संचालित होती है तो उस वक्त ना तो प्रशासन और ना ही स्थानीय लोग उसकी तस्दीक करते हैं कि उस सोसाइटी का बैकग्राउंड क्या है सोसाइटी कितने दिनों से काम कर रही है और ग्राहकों के साथ इस सोसाइटी का किस तरह का तालमेल है ?