अयोध्या प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ जोरदार स्वागत , सरकार के सामने शिक्षकों की मांगों को प्रमुखता के साथ उठाएगा संघ
अयोध्या प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ जोरदार स्वागत , सरकार के सामने शिक्षकों की मांगों को प्रमुखता के साथ उठाएगा संघ
By पंकज पांडे अयोध्या
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अयोध्या के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। शहर के प्रेस क्लब में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आए शिक्षकों ने उनका स्वागत किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष नील मणि त्रिपाठी का कहना है कि उनकी प्राथमिकता होगी कि शिक्षक संघ की जो मांगे हैं उसको सरकार सरकार तक पहुंचाया जाए शिक्षक पूरी निष्ठा और लगन के साथ अपने पठन-पाठन काम कर सके इस तरह का माहौल बनाने का उनका लक्ष्य है ।
उनका कहना है कि जिस विश्वास और भरोसे के साथ उनको जिले के कार्यकारिणी की जिम्मेदारी सौंपी गई है उसको पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वाहन करेंगे।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री चक्रवर्ती सिंह का कहना है की प्राथमिक शिक्षक संघ की अभी कई मांगी है जिन मांगों को लेकर शासन स्तर पर विचार मंथन चल रहा है ।प्राथमिक शिक्षक संघ की कोशिश होगी कि प्रांतीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के साथ बेहतर तालमेल बनाकर काम किया जाए ।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद अयोध्या के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष नील मणि त्रिपाठी,महामंत्री चक्रवर्ती सिंह, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भारती का भारी संख्या में शिक्षकों ने प्रेस क्लब में जोरदार तरीके से स्वागत किया। इस मौके पर पूरा ब्लॉक अध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता, अध्यक्ष मसौदा महेद्र यादव बीकापुर अध्यक्ष अनिल सिंह, अध्यक्ष अमानीगंज जय हिंद सिंह ,अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ नगर ,अध्यक्ष अरविंद पाठक, अध्यक्ष तरुण प्रवीण वर्मा, अध्यक्ष माया अमरनाथ वर्मा ,अध्यक्ष रुदौली अविनाश पांडे, ब्लॉक महामंत्री माया पंकज पांडे ,मंत्री बीकापुर रविंद्र गौतम, मंत्री सोहावल समीर सिंह ,मंत्री अमानीगंज ,उद्वव श्याम तिवारी ,मंत्री मवई संजय सिंह मंत्री रुदौली सत्येंद्र सिंह ,मंत्री महानगर प्रणेश ,संरक्षक वंशीधर दुबे ,केके पांडे ,दिलीप तिवारी ,रामानुज तिवारी ,इंद्र मणि तिवारी ,सीमा सिंह, अंजू यादव ,संगीत लता ,रेखा कुमारी ,प्रेमलता गुप्ता ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का स्वागत किया व बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन वंशीधर दुबे ने किया मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष अयोध्या जिला सुल्तानपुर दिलीप पांडे भी मौजूद रहे
प्राथमिक शिक्षक संघ का कहना है कि सभी ब्लॉकों के पदाधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।ब्लाक अध्यक्ष पूरा सत्येंन्द्र गुप्ता, अध्यक्ष मसौधा महेंद्र यादव, अध्यक्ष बीकापुर अनिल सिंह, अध्यक्ष अमानीगंज जय हिन्द सिंह, अध्यक्ष मवई मो आरिफ, अध्यक्ष महानगर अरबिंद पाठक , अध्यक्ष तारून प्रबीण वर्मा, अध्यक्ष रूदौली अबिनाश पाण्डेय, मंत्री मया प्रा०शि०संघ पंकज पाण्डेय, मंत्री बीकापुर रबीन्द्र गौतम, मंत्री सोहावल समीर सिंह, मंत्री हरिंटनगंज संतोष यादव, मंत्री अमानीगंज उधव श्याम तिवारी, मंत्री मवई संजय सिंह, मंत्री रूदौली सत्येंद्र सिंह, मंत्री महानगर प्राणेश,संरक्षक वंशीधर दूबे,के पाण्डेय, दिलीप तिवारी,आदर्श तिवारी,पवन तिवारी, रामानुज तिवारी,सीमा सिंह,अंजू यादव, संगीतलता,रेखा कुमारी,प्रेमलता गुप्ता, इंद्रमणि त्रिपाठीआदि ने फूल माला व बुकें भेंट कर बधाई दी।
संचालन वंशीधर दूबे ने किया। मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष अयोध्या/जिला अध्यक्ष सुल्तानपुर दिलीप पांडेय जी मौजूद रहे।