Covid 19 के नियमों के तहत चल रहा टोक्यो ओलंपिक2020
Covid 19 के नियमों के तहत चल रहा टोक्यो ओलंपिक2020
By पारुल जोशी
2020 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक आधिकारिक तौर पर ओलम्पिक के खेल और टोक्यो 2020 का आयोजन है जो वर्तमान में टोक्यो जापान में 23 जुलाई से 8 अगस्त 2021 तक आयोजित किया जा रहा है।
यह आयोजन मार्च 2020 में कोविड 19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था ।जिसमें आपातकाल की स्थिति की घोषणा के कारण कोई सार्वजनिक दर्शक नहीं है। यह पहली बार है जब ओलंपिक खेलों को रद्द करने के बजाय स्थगित और पुनर्निर्धारित किया गया है।
2020 के खेलों में नई प्रतियोगिताओं के साथ-साथ उन प्रतियोगिताओं की शुरुआत की गई है जो एक बार आयोजित की गई थीं लेकिन बाद में हटा दी गईं। नए लोगों में 3×3 बास्केटबॉल, फ्रीस्टाइल बीएमएक्स और कई मौजूदा खेलों में मिश्रित लिंग टीम इवेंट में शामिल हैं।
साथ ही पुरुषों के लिए मैडिसन साइकिलिंग की वापसी और महिलाओं के लिए एक ही इवेंट की शुरुआत शामिल है। जापानी ओलंपिक समिति द्वारा जोड़ा गया अनुशासन बेसबॉल और सॉफ्टबॉल, कराटे, खेल चढ़ाई, सर्फिंग और स्केटबोर्डिंग है।।जिनमें से अंतिम चार ओलंपिक की शुरुआत करते हैं।
बरमूडा और फिलीपींस ने अपना पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता, जबकि तुर्कमेनिस्तान और सैन मैरिनो ने अपना पहला पदक जीता।
जनवरी 2020 में एथलेटिक्स और ओलंपिक खेलों में दर्शकोंपर कोविड 19 महामारी के संभावित प्रभाव के बारे में चिंता व्यक्त की गई थी। ओलंपिक केे आयोजकों का कहना हैै कि कोविड-19 केे मानकों क मद्देनजर सभी खेलों कााा आयोजन किया ।
खिलाड़ियों को रोजाना कोविड 19 टेस्ट से गुजरना पड़ता है 15 दिन तक चलने वाले ओलंपिक गेम में 10,000 से अधिक खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं । ऐसे में खिलाड़ियों सुरक्षा पर सबसे ज्यादा फोकस है । इस बार ओलंपिक में दर्शक नहीं है जबकि जापान में स्थानीय लोग ओलंपिक गेम का शुरुआती दौर में विरोध करते भी नजर आए ।
उनका मानना था कि ओलंपिक गेम के आयोजन से कोविड 19 का संक्रमण फैल सकता है । मगर जापान की सरकार इस बात का दावा कर रही थी कि सभी मांगों का पूरी तरह से पालन कराया जा रहा है।