मीडिया कर्मी से की बदसलूकी, पुलिस प्रशासन कार्रवाई करने से कतराया

मीडिया कर्मी से की बदसलूकी, पुलिस प्रशासन कार्रवाई करने से कतराया
By जफर अकील
गाज़ीपुर/मरदह :
गाज़ीपुर जनपद के मरदह थाना अंतर्गत एक वेब पोर्टल के मीडिया कर्मी के साथ बदसलूकी व मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार वृहस्पतिवार को बोगना स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना टीकाकरण का कार्य किया जा रहा था। जहां बेव के लिए कार्यरत अमन चौधरी रिपोर्टिंग करने गए हुए थे। जहां वह स्वास्थ्य कर्मियों के अभी तक न आने की वजह से वर्जन के लिए इंतजार कर रहे थे।
आरोप है कि मुन्ना यादव जो एक प्राइवेट स्कूल का संचालक है उसने मीडिया कर्मी को बाहर जाने के लिए कहने लगा। मीडियाकर्मी के यह कहने पर कि एनएनएम से एक वर्जन लेनी है लेकर चला जाऊंगा। फिर भी मुन्ना यादव मीडिया कर्मी को धमकी देने लगा
कहा कि तुम जैसे बहुत से पत्रकार मेरे आगे पीछे घूमते है। इतना कहकर मीडियाकर्मी को दीवाल की तरफ धक्का दे दिया। मीडिया कर्मी ने वहां खड़े पुलिस से इस संबंध में सहायता मांगी तो उन्होंने भी उसे बाहर कर दिया।
इसी सम्बन्ध में स्थानीय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश चौहान से बात किया गया तो उन्होंने भी इसकी पुष्टी की है। इस संबंध में गाज़ीपुर पुलिस को ट्वीट कर सूचना दी गई तो उन्होंने तहरीर देने की रिप्लाई दी। जिसके बाद स्थानीय थाना मरदह में इस संबंध में तहरीर दी गई है।
फिलहाल जिस तरह का मामला आया है उसको लेकर पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है यह देखना होगा लेकिन बड़ा सवाल इसी बात का है कि अगर मीडिया करने की भी कार्यक्रम को कवरेज करने जाते है कोई जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो उसमें जनप्रतिनिधियों, स्थानीय लोगों पुलिस प्रशासन का सहयोग मिलना चाहिए ।
ऐसी अपेक्षा की जाती है वही चौथे स्तंभ को कुछ लोग दरकिनार कर रहे हैं जो लोकतंत्र के हित में नहीं है ऐसे में ऐसे में पुलिस प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि इस मामले में गंभीरता पूर्वक कार्रवाई करेंगे।