सेना ने प्रदेश सरकार को सेवाओं के लिए बड़े उपकरण पर्वतीय क्षेत्रों के अस्पतालों को किया जाएगा मजबूत

सेना ने प्रदेश सरकार को दिया स्वास्थ्य सेवाओं के बड़े उपकरण, पर्वतीय क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को किया जाएगा मजबूत -CM Pushkar Singh
By निरंजन सिंह
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 127 ईको बटालियन, गढ़ी कैंट में अपर महानिदेशक प्रादेशिक सेना जनरल गुलाब सिंह रावत द्वारा प्रदान की गई कोविड राहत सामग्री का फ्लैग ऑफ किया। प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों के लिए इस कोविड राहत सामग्री का प्रबंध 127 बटालियन प्रादेशिक सेना गढ़वाल राइफल्स द्वारा विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से की गई। कोविड राहत सामग्री के तहत ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, पल्स ऑक्सीमीटर, मास्क, सेनिटाइजर, एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 127 बटालियन प्रादेशिक सेना गढ़वाल राइफल्स का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी सेना का अदम्य साहस एवं वीरता का इतिहास रहा है। अपने सैनिकों की वजह से ही हम चैन की नींद सोते हैं। कोविड के समय में भी सेना ने अनेक प्रकार से सेवाएं प्रदान की।
मुख्यमंत्री ने कहा द्वितीय विश्व युद्ध की वीरांगना एवं वेटरन को अब प्रतिमाह पेंशन 8 हजार रुपए से बढ़ाकर 10 हजार रुपए दी जाएगी। एन.डी.ए एवं सी.डी.एस परीक्षा पास करने पर परिवार की आर्थिक स्थिति के आधार पर अभ्यर्थी को साक्षात्कार की तैयारी के लिये 50 हजार रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
उत्तराखंड सरकार को भी 19कोविड तीसरी लहर के मद्देनजर तैयारियां कर रही है। प्रदेश के 13 जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने प्लान तैयार किया है।
बाल रोग विशेषज्ञ को ट्रेनिंग दी जा रही है दवाओं का पूरा इंतजाम किया जा रहा है साथ ही ऑक्सीजन, ऑक्सीमीटर, हैंड सैनिटाइजर मास्क किसी भी चीज की कमी ना हो उसको लेकर कदम उठाए जा रहे हैं । वही सेना ने भी बड़ा कदम उठाया है ऑक्सीमीटर ऑक्सीजन और कई उपकरणों को उपलब्ध कराए हैं ।जिसे पर्वतीय क्षेत्रों में भेजा जा रहा है सरकार का कहना है कोविड 19 तीसरी लहर की संभावना को लेकर सरकार पूरी तरह से सतर्क है।
इस अवसर पर जे.ओ.सी सब एरिया मेजर जनरल संदीप खत्री, मुख्यमंत्री के अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार एवं सैन्य अधिकारी उपस्थित रहे