34 साल की सर्विस एक ही इलाके में पूरी करके रिटायर हुए अधिशासी अधिकारी, लोगों ने दी विदाई पार्टी

34 साल की सर्विस एक ही इलाके में पूरी करके रिटायर हुए अधिशासी अधिकारी, लोगों ने दी विदाई पार्टी
By सुशील कुमार झा
नगर पंचायत लंढौरा में तैनात अधिशासी अधिकारी राजेन्द्र पाल सैनी सेवा निर्वत हो गए है । उन्होंने एक स्थान पर 34 साल सेवा दी है । चार बार ईओ के पद पर रहे।जिससे नगर पंचायत में जश्न का माहौल रहा ।
चैयरमैन शहजाद खान व अन्य गणमान्य लोगों ने उनके कार्यकाल की सराहना की। ओर उन्हें बधाई दी है।नगर पंचायत में बाबू की सेवा की शुरुआत करने वाले अधिशासी अधिकारी राजेन्द्र पाल सैनी शनिवार को सेवानिर्वत हो गए।
बाबू से लेखाकार बने। पहली बार 16 जनवरी 1999 से 18 मार्च 2003 तक अधिशासी अधिकारी के पद पर रहे । उन्हें अपने कार्यकाल में कस्बे की जनता व जनप्रतिधियों का पूर्ण सहयोग मिलता रहा।
वन्ही साल 2008 व 2011 में भी ईओ के पद पर रहे।2017 से लगातार अधिशासी अधिकारी का कार्य देख रहे है ।कर्मचारियों के प्रति उनका व्यवहार हमेशा मृदुभाषी रहा ।
इस मौके चैयरमैन शहजाद खान ने कहा कि अधिशासी अधिकारी राजेन्द्र पाल सैनी के कार्यकाल में कस्बे का चंहुमुखी विकास हुआ है ।साथ ही उन पर 34 वर्षो में कोई भृष्टाचार का आरोप नही लगा है जिससे कस्बे की जनता का उन्हें अपार स्नेह मिला है।
वन्ही ईओ ने सभी कर्मचारियों का भी सम्मान किया । राजेंद्र पाल सैनी का कहना है कि जब कोई भी दायित्व दिया जाता है तो उससे उम्मीदें बहुत होती है और उन उम्मीदों पर खरा उतरना ही सच्ची सेवा होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इतनी लंबी सेवा दी। आज रिटायर होने के मौके पर उन्होंने अधिकारियों को एक संदेश भी दिया की लगन से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना बहुत जरूरी है क्योंकि जिम्मेदार अधिकारियों से बहुत उम्मीद रहती है।
सभासद मनोज नायक के संचालन में हुए कार्यक्रम में कलियर चैयरमैन प्रतिनिधि सफक्कत अली, सिडकुल ईओ बलविंदर कुमार , चमनलाल महाविद्यालय के प्रबंधक राम कुमार शर्मा , पूर्व चैयरमैन राम कुमार , विनोद श्रेय, ई ओ अजहर अली, लेखाकार नोशाद हसीन, सभासद राजेश वालिया, शाहनजर खान, खलील अहमद, इस्लाम, याकूब अली, शाहजमाँ तन्हा, प्रदीप कुमार, अमित कुमार, मोहम्मद मुर्सलीन, हाजी शराफत खान, राजीव गुप्ता, भूरा ठेकेदार, आदि मौजूद रहे।