Updates आज मिले कोरोना के 22 मरीज, संख्या घटी है, कोरोना नहीं हुआ है समाप्त

कोरोना के अभी भी मिल रहे मरीज, संख्या घटी है, कोरोना नहीं हुआ है समाप्त
By दीपक नारंग
प्रदेश में कोरोना के मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है ।आज प्रदेश में कोरोना के 22 नए मरीज मिले हैं ।जिसमें से देहरादून में पांच ,रुद्रप्रयाग में चार ,पिथौरागढ़ में तीन ,पौड़ी में दो ,नैनीताल में एक, हरिद्वार में दो ,चंपावत में एक कोरोना के मरीज मिले हैं ।
कोरोना के मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। जबकि पूरे प्रदेश में कोरोना के 45 मरीज स्वस्थ हुए हैं पूरे प्रदेश में अभी भी 609 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं ।जिनका प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है उत्तराखंड में कोरोनावायरस 7362 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। प्रदेश सरकार कोविड 19 की तीसरी के मद्देनजर तैयारियों को तेज कर दिया है ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रदेश सरकार कोविड19 की तीसरी लहर के मद्देनजर अपनी तैयारी में जुटी है जिला अस्पतालों को मजबूत करने के साथ डॉक्टर्स को भी ट्रेनिंग दी जा रही है। सभी तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं ।
उनका कहना है कि सरकार जिस तरह से भीड़-भाड़ हो रही है उस पर भी नजर रख रही है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रदेश सरकार उत्तराखंड आने वाले लोगों से अपील कर रही है कि जो वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं उन्हें उत्तराखंड आने के लिए rt-pcr की रिपोर्ट की जरूरत नहीं है।
जबकि ऐसे लोग जिन्होंने वैक्सीन नही लगवाई है उन्हें आने के लिए rt-pcr की जरूरत है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा प्रदेश सरकार रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप धार्मिक स्थलों पर बढ़ रही तादाद को भी मॉनिटर कर रही है और हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि लोग भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कोविड-19 का पालन जरूर करें । देखना होगा आने वाले दिनों में प्रदेश में कोविड-19 क्या स्थिति रहती हैं ?