IPS वी विनय कुमार ,DG VIGILANCE ने पुलिस की नौकरी छोड़ने का किया ऐलान, शासन को VRS के लिए लिखा लेटर

IPS वी विनय कुमार ,DG VIGILANCE ने पुलिस की नौकरी छोड़ने का किया ऐलान, शासन को VRS के लिए लिखा लेटर
ब्यूरो रिपोर्ट
1990 बैच के आईपीएस अधिकारी डीजी विजिलेंस वी विनय कुमार ने पुलिस की नौकरी छोड़ने का ऐलान किया है ।उन्होंने शासन को वीआरएस के लिए पत्र लिखा है । विनय कुमार इमानदार स्वच्छ छवि इंटेलिजेंस के एक्सपर्ट अधिकारियों में उनकी गिनती होती है।
उत्तराखंड में IPS वी विनय कुमार ने 1994 में शुरू की थी अपनी सेवा
1996 से 2017 तक 21 साल प्रतिनियुक्ति पर आईबी में अपनी सेवाएं दे चुके वी विनय कुमार 2017 में उत्तराखंड लौटे थे । 3 दिसंबर 2020 को डीजी के पद पर वी विनय कुमार का प्रमोशन हुआ था। वी विनय कुमार मूल रूप से बेंगलुरु के रहने वाले हैं । 1994 में देहरादून में एसपी के पद पर भी तैनात रहे 1996 में एसपी पिथौरागढ़ और कानपुर में भी एसपी उन्होंने अपनी सेवाएं दी थी
21 साल तक आईवी में वी विनय कुमार ने दी थी अपनी सेवाएं
1996 से लेकर 2017 तक प्रतिनियुक्ति पर इंटेलिजेंस ब्यूरो में काम किया था । 31 अक्टूबर 2023 में वी विनय कुमार को रिटायर होंगे। मगर रिटायरमेंट होने के 2 साल पहले ही वी विनय कुमार ने पुलिस की नौकरी को छोड़ने का एलान कर दिया ।
IPS वी विनय कुमार के प्रमोशन में हुआ था विलंब
सूत्रों का कहना है कि IPS वी विनय कुमार के प्रमोशन में कई तरह की अड़चनें आई थी । जिसको लेकर वे क्षुब्ध थे। उत्तराखंड के डीजीपी की दौड़ में भी विनय कुमार भी शामिल थे मगर जिस तरह से उनके प्रमोशन की अड़चन की बात सामने आई थी वह किसी से छिपी नहीं है । कुछ आईपीएस लॉबी की भूमिका भी प्रमोशन के विलंब होने में रही है।
IPS विनय कुमार ने साउथ एशिया 24 * 7 को बताया कि उन्होंने वीआरएस के लिए शासन को पत्र लिख दिया है निजी कारण की वजह से अब आई पी एस वी विनय कुमार पुलिस की नौकरी से तौबा कर रहे हैं ।
कई IPS अधिकारी अभी भी है प्रतिनियुक्ति पर तैनात
फिलहाल 31 अक्टूबर 2020 में उनको रिटायर होना है मगर उसके पहले उन्होंने वीआरएस लेने का फैसला किया है ।अब देखना होगा कि वी विनय कुमार को शासन से हरी झंडी कब मिलती है मगर इतना साफ है कि वी विनय कुमार पुलिस को अलविदा कह रहे हैं ।
आपको बता दें कि प्रतिनियुक्ति पर उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी एस ए गणपति ,एडीजी दीपक सेठ ,एसएसपी सदानंद दाते डीआईजी स्वीटी अग्रवाल विभिन्न एजेंसियों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं सदानंद दाते सीबीआई में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।