Uttrakhand Happy birthday elephant हाथी के बच्चे का बर्थडे सेलिब्रेशन, देखिए कितना बड़ा बनाया गया हाथी का बर्थडे केक

Uttrakhand Happy birthday elephant हाथी के बच्चे का बर्थडे सेलिब्रेशन, देखिए कितना बड़ा बनाया गया हाथी का बर्थडे केक
By निरंजन सिंह वरिष्ठ संवाददाता साउथ एशिया 24 * 7 कालागढ़
पौड़ी के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ फॉरेस्ट के अधिकारियों ने 3 साल के लिटिल एलीफेंट का धूमधाम के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन किया है । एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 9 हाथी लाए गए।
3 साल के हाथी के बच्चे का बर्थडे बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया इस मौके पर अधिकारियों ने सावन नाम के हाथी के तीसरे बर्थडे पर 130 किलो का केक भी बनाया । सावन के बर्थडे सेलिब्रेशन को यादगार बनाने के लिए एक टेंट भी लगाया गया।
सावन हाथी के बर्थडे के मौके पर उसे दुल्हन की तरह सजाया गया नए वस्त्र पहनाए गए। फॉरेस्ट के तमाम अधिकारी भी इस सेलिब्रेशन में पहुंचे। हाथियों के बीच में सेलिब्रेशन देखने लायक रहा।
9 हाथियों के बीच मनाया गया हाथी का बर्थडे
आपको बता दें कि कर्नाटक से 9 हाथी कालागढ़ फॉरेस्ट रिजर्व एरिया में लाए गए थे जिसमें से एक हथिनी ने 3 साल पहले एक एलीफेंट बेबी को जन्म दिया था। सावन के महीने में हथिनी ने एलीफैंट बेबी को जन्म दिया था अधिकारियों ने उसका नाम सावन रखा। सावन के तीसरे बर्थथडे को बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया।
हाथी के जन्मदिन के मौके पर 130 किलो का बनाया गया केक
सावन के जन्मदिन के मौके पर 130 किलो का केक बनाया गया । 3 साल के हाथी के जन्मदिन के मौके पर 130 किलो यानी 287 पौंड का केक बनाया गया। हैप्पी बर्थडे की उद्घोष के साथ हाथी को केक खिलाया गया ।सेब ,केला ,गुड आटे के अन्य पदार्थ के साथ 130 किलो के केक को बनाया गया और सावन के तीसरे बर्थडे के मौके पर उपहार के तौर पर केक दिया गया ।
डिप्टी डायरेक्टर कल्याणी का कहना है कि पिछले 3 साल से सावन नाम के हाथी का बर्थडे सेलिब्रेशन किया जा रहा है सभी अधिकारी इस कार्यक्रम में शिरकत करते हैं हाथियों का संसार भी आगे बढ़ रहा है उनका कहना है कि पेट्रोलिंग टीम में भी छोटे हाथी को शामिल किया गया है और उसे भी पेट्रोलिंग के बारे में सिखाया जा रहा है। उनका कहना है कि हाथी के बर्थडे को मना कर सभी अधिकारी भी खुश नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि यह बर्थडे पशु प्रेम को बढ़ाने वाला है इंसान और जानवरों के बीच आपसी संबंध को और प्रगाढ़ करता है।
साउथ एशिया 24×7 की तरफ से भी सावन को हैप्पी बर्थडे