Uttrakhand covid updates प्रदेश में कल के मुकाबले आज बढ़े कोरोना मरीज, चंपावत ,टिहरी छोड़कर प्रदेश के हर जिले में मिले मरीज

Uttrakhand covid updates प्रदेश में कल के मुकाबले आज बढ़े कोरोना मरीज, सावधानी से ना करें कोताही,
ब्यूरो रिपोर्ट
Covid अपडेट के लिए देखते रहिए Southasia 24 ×7 क्योंकि हम करते हैं बात मुद्दे की
प्रमाणिक, सत्य ,सटीक, पारदर्शी, निष्पक्ष खबर के लिए देखते रहिए ,पढ़ते रहिए southasia2×7
1 अगस्त यानी कल के मुकाबले आज प्रदेश में कोरोना के मरीज अधिक हुए हैं । 1 अगस्त को प्रदेश में कोरोना के 22 मरीज मिले थे जबकि आज यानी 2 अगस्त को मरीजों की संख्या 22 से बढ़कर 35 हो गई है ।
1 अगस्त के मुकाबले राजधानी देहरादून में भी मरीजों की तादाद बढ़ी है। देहरादून में आज 9 मरीज मिले हैं जबकि चमोली में दो, बागेश्वर में एक ,अल्मोड़ा में 5 ,उधम सिंह नगर में छह, पिथौरागढ़ ,पौड़ी, नैनीताल में 3-3 मरीज मिले है।
चंपावत और टिहरी को छोड़कर बाकी सभी जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं । फिलहाल राहत की बात यह है कि आज 71 मरीज रिकवर हुए हैं ।आज 24278 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 22 हजार से अधिक सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है ।
प्रदेश में 574 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं जिनका प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है ।कल के मुकाबले जिस तरह से कोविड 19 के मरीज आज बढे हैं यह चिंताजनक जरूर है मगर राहत इसी में है कि 71 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
प्रदेश सरकार लगातार कोविड-19 के नियमों को लेकर सतर्कता बरत रही है। आज से प्रदेश के 9वीं लेकर 12 तक के स्कूल को भी खोला गया है । ऐसे में सावधानी जरूरी है। क्योंकि कोरोना खत्म तो नहीं हुआ है केवल मरीजों की तादाद घटी है ।
ऐसे में सतर्कता बहुत जरूरी है जिस तरह से बाजारों ,रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और धार्मिक स्थलों पर भीड़ बढ़ रही है ऐसे में सावधानी रखने की जरूरत है।
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि कोविड-19 के सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है आम लोगों से अपील की जाती है कि लोग कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करें ऐसे में आम लोगों को कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने में अपना सहयोग देना जरूरी है।