Uttrakhand अब प्रवासी के गांव लौटने पर 7 दिन रहेंगे क्वॉरेंटाइन, बढ़ाया गया कर्फ्यू s&op जारी

Uttrakhand अब प्रवासी के गांव लौटने पर 7 दिन रहेंगे क्वॉरेंटाइन, बढ़ाया गया कर्फ्यू, s&op जारी
By दीपक नारंग
कोविड-19 के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने 7 दिन के लिए कर्फ्यू को आगे बढ़ा दिया है । अब 10 अगस्त तक प्रदेश में कोविड-19 का कर्फ्यू लागू रहेगा ।प्रदेश सरकार ने आज नई SOP जारी की है।
जिसके मुताबिक अब उत्तराखंड आने वाले प्रवासी को 7 दिन होम क्वॉरेंटाइन रहना पड़ेगा।एसओपी में दिशा निर्देश दिया गया है प्रवासी अगर अपने गांव आते हैं तो उन्हें 7 दिन क्वॉरेंटाइन रखा जाएगा। ग्राम प्रधान की निगरानी में रहेंगे
दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासियों की निगरानी भी करेंगे ।प्रवासी के खाने पीने रहने की का इंतजाम ग्राम प्रधान करेंगे और ग्राम प्रधान को उसके लिए पंचायती राज विभाग से धनराशि जारी की जाएगी ।
अगर प्रवासियों की संख्या अधिक होती है तो डिजास्टर मैनेजमेंट के द्वारा धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी उसके लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों के डीएम को अधिकृत किया गया है ।
हरिद्वार आने वाले अस्थि वसर्जन के लिए वाहन की 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ लोगों के आने की इजाजत होगी। फिलहाल 72 घंटे पहले की rt-pcr रिपोर्ट को जरूरी किया गया है ।साथ ही स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा।
शादी में 50 मेहमानों के शामिल होने की इजाजत दी गई है मगर अभी भी 72 घंटे पहले की rt-pcr की रिपोर्ट को बरकरार रखा गया है।अंतिम यात्रा में 50 लोगों के शामिल होने की इजाजत दी गई है ।
ऐसे यात्री जिन्होंने वैक्सीन की दोनों दोज को लगवा लिया है अगर वे उत्तराखंड आते हैं तो उनको rt-pcr दिखाने की जरूरत नहीं होगी। ऐसे यात्री जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाई है उनको rt-pcr की रिपोर्ट दिखानी होगी।
खेल स्टेडियम में 50 फीसदी क्षमता के खिलाड़ियों को खेलने की इजाजत दी गई है दुकानों के खुलने के समय में किसी कोई बदलाव नहीं किया गया है। दुकाने सुबह 8:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक खुलेंगी। शादी विवाह पार्टी स्पा और जिम50 फीसदी क्षमता के साथ मैरिज हॉल को खोलने की इजाजत दी गई है । उत्तराखंड में 7 दिन के लिए कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है।