मामूली विवाद पर जीवधारी पंडित पर दबंगों ने किया कातिलाना हमला, इलाके में फैली सनसनी

मामूली विवाद पर जीवधारी पंडित पर दबंगों ने किया कातिलाना हमला, इलाके में फैली सनसनी
By पंकज पांडेय
अयोध्या : रौनाही थाना क्षेत्र की चौकी सत्ती चौरा के देवराकोट गांव निवासी महेश पाण्डेय उर्फ़ जीवधारी व उनके छोटे भाई रमेश पाण्डेय को आज सोमवार की शाम गाँव निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अर्जुन कुमार सिंह ‘गुड्डू’ बाबा व उनके आधा दर्जन परिजनों ने जीवधारी पंडित के घर में घुसकर लाठी डंडो व कुल्हाड़ी से हमला कर पीट-पीट कर जीवधारी को मरणासन्न कर दिया है।
देवराकोट के ग्राम प्रधान मनोज कुमार सिंह ने बताया कि काँटा बाज़ार से गाँव आने वाले रास्ते पर स्थित शराब की दुकान पर गुड्डू सिंह के भट्ठे पर काम करने वाले कुछ लेबर बैठे हुए थे।उनसे महेश पांडेय ने गाँव की कुछ महिलाओं से छेड़खानी का आरोप लगाकर पूछताछ शुरू किया। एक दूसरे में हाथापाई हुई।
मजदूरों ने इस बात की शिकायत गाँव पहुँचकर गुड्डू सिंह से कर दी। घटना की जानकारी होते ही गुड्डू सिंह ने अपने भाइयों व अन्य परिजनों के साथ जीवधारी के घर पहुँचकर घर में घुसकर उनको व उनके भाइयों को लाठी,डंडों व कुल्हाड़ियों से जमकर पीटा। बचाव में आई घर की महिलाएं भी घायल हो गई
सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज सत्तीचौरा डीएन रॉय व थानाध्यक्ष रौनाही शमशाद अली ने मौक़े पर पहुँचकर पीड़ितों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल पहुँचाया। घटना की विवेचना शुरू कर दी है. इस घटना पर आक्रोश प्रकट करते हुये भाजपा नेता कप्तान तिवारी, गिरिजेश त्रिपाठी, मुन्ना मिश्रा आदि ने पुलिस प्रशासन से दोषियों पर कठोर कार्यवाही करने की माँग की है। फिलहाल जिस तरह से दबंगों ने वारदात को अंजाम दिया है उसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ लोग सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं जिस तरह से दबंगों ने कातिलाना हमला किया है इससे पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।