मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का 1 महीने का कार्यकाल पूरा, तकरीबन 80 फ़ीसदी लंबित मामलों का हुआ निस्तारण :सूत्र

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का 1 महीने का कार्यकाल पूरा, तकरीबन 80 फ़ीसदी लंबित मामलों का हुआ निस्तारण
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज 9:00 से 10:50 तक अपने आवास पर शासकीय कार्य का निस्तारण करेंगे ।मुख्यमंत्री 11:00 बजे सचिवालय में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग औद्योगिक संस्थान रुड़की के द्वारा तैयार मोबाइल उत्तराखंड भू कन्फर्ट एप्लीकेशन का शुभारंभ करेंगे ।इस मौके पर आपदा प्रबंधन विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद रहेंगे ।
11:15 शासकीय कार्यों का निस्तारण करेंगे ।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार प्रदेश में चल रही योजनाओं की समीक्षा बैठक कर रहे हैं ।
सूत्रों का कहना है कि 1 महीने में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तकरीबन 80 फ़ीसदी से अधिक लंबित फाइलों का निस्तारण कर दिया है। लगातार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लंबित मामलों का ध्यान निस्तारण कर रहे हैं।
वही 1 महीने के कार्यकाल में उन्होंने कई बड़ी योजनाओं की शुरुआत भी है । मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना की शुरुआत की है ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि 1 महीने के कार्यकाल के दौरान उन्होंने उनको केंद्र सरकार और प्रदेश वासियों का भरपूर सहयोग मिला है। उनका कहना है कि 1 महीने में जो लंबित मामले थे उसका जहां उन्होंने निस्तारण किया है वही 15 अगस्त के पहले कई विभागों में भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन जारी किए जाएंगे ।
युवा डॉक्टर के स्टाइपेंड को भी साडे 7000 से बढ़ाकर 17000 कर दिया इसी तरह से वात्सल्य योजना की शुरुआत की गई है ।पर्यटन व्यवसायियों के लिए 200 करोड़ रुपए के पैकेज को जारी किया गया है।
उनका कहना है कि उनकी प्राथमिकता में महिलाओं का स्वालंबन और युवाओं को रोजगार देने की प्राथमिकता है ।ऐसे में आने वाले दिनों में सरकार कई और नई योजनाओं की शुरुआत करेगी ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि उनकी कोशिश है कि सभी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाए। इस दिशा में सरकार गंभीरता के साथ काम कर रही है सभी योजनाओं की समीक्षा हो रही है
अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं साथ ही कामकाज बेहतर तरीके से हो, ऐसे में नौकरशाही में भी बदलाव किया गया है आने वाले दिनों में और कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे । नई योजनाओं की शुरुआत की जाएगा।