खंड विकास अधिकारी का किया स्वागत ,क्वालिटी एजुकेशन पर हुई चर्चा

नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी ने संभाला कार्यभार।
कार्यालय प्रथम आगमन पर नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी व नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष का हुआ स्वागत
:प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया स्वागत।
रुदौली
By पंकज पांडेय
विकासखण्ड रुदौली में नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार मिश्र ने बीआरसी पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया।कार्यभार ग्रहण पर खण्ड शिक्षा अधिकारी का उत्तर प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी का ब्लॉक अध्यक्ष अविनाश पांडेय की अगुवाई में स्वागत किया।
बीआरसी पर आयोजित स्वागत समारोह में ब्लॉक अध्यक्ष अविनाश पांडेय, ब्लॉक मंत्री सत्येंद्र पाल सिंह,कोषाध्यक्ष मो गयास, संयुक्त मंत्री रामकृष्ण गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम सुरेश ने नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने कहा कि रुदौली का इतिहास गौरवशाली रहा है। यहां साक्षर रुदौली, सुंदर रुदौली की संकल्पना को साकार करने की दिशा में अधिकारी व शिक्षक मिलकर कार्य करते है।उन्होंने कहा कि शिक्षक हित सर्वोपरि है और बुनियादी शिक्षा की सुदृढ़ीकरण के लिए हमारे शिक्षक प्रतिबद्ध है।
नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज मिश्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्राथमिक शिक्षा को सर्वसुलभ व गुणवत्तापूर्ण बनाना हमारी प्राथमिकता है।शिक्षकों के सहयोग से विकासखण्ड को सर्वोत्तम बनाना है।ब्लॉक मंत्री सत्येंद्र पाल सिंह ने शिक्षकों की तरफ़ से हर सम्भव सहयोग का भरोषा दिलाया।
उनका कहना है कि आज जिस तरह से शिक्षा के गुणवत्ता को लेकर सवाल उठते हैं ऐसे में सभी शिक्षकों को धर्म, जाति, क्षेत्र की भावना से ऊपर उठकर अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक पालन करने की नितांत जरूरत है क्योंकि शिक्षक ही समाज को दिशा देते हैं शिक्षक बनने की भूमिका तभी सार्थक सिद्ध हो सकती है जब शिक्षक अपनी निजी भावनाओं से ऊपर उठकर काम करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष अविनाश पांडेय,ब्लॉक मंत्री सत्येंद्र पाल सिंह,कोषाध्यक्ष मो गयास,पूर्व बी आर सी रामानुज तिवारी,संयुक्त मंत्री रामकृष्ण गुप्ता,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम सुरेश,सहायक लेखाकार शुभम रघुवंशी,उदय प्रताप सिंह,नागेंद्र सिंह,कपिलेन्द्र सिंह,कुंवर आनंद सिंह,राम लाल मिश्र,श्री प्रकाश पाठक,राम सरन मौर्या,रवि सिंह,राहुल सिंह,धर्मेंद्र पांडेय,विपिन सिंह,मृत्युंजय गौड़,आशुतोष शेखर,दुर्गेश सोनी,गंगाराम,ओम ओरकाश,अम्बरीष,महेंद्र मौर्या,विजय सिंह,स्वामीनाथ,अरविंद,अशोक सहित अन्य मौजूद रहे।