लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा ,दो आरोपी फरार

कम्पनी के कर्मचारियों से लूट की घटना करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार-दो फरार
By सुशील कुमार झा
मंगलौर स्थित एक निजी कंपनी से लंढोरा से पैदल अपने घर जा रहे हैं दो युवकों से लूट करने वाले आरोपियों में से एक आरोपी को लंढौरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल कार व लूटे गए मोबाइल फोन बरामद किए हैं जबकि लूट में शामिल दो आरोपी फरार है।
लंढौरा चौकी प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि लंढौरा की एक कंपनी में काम करने वाले दो युवक आदेश व रजत निवासी नगला इमरती लंढौरा बस अड्डे घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। काफी देर तक उनकी बस नहीं आई जिसके बाद वह पैदल ही अपने गांव नगला इमरती की ओर चल पड़े तभी लक्सर की ओर से रुड़की की ओर जा रही कार में सवार तीन युवकों ने पैदल जा रहे दोनों युवकों को लिफ्ट के बहाने कार में बिठा लिया और आगे जाकर वापस लक्सर की ओर कार को दौड़ा लिया। जिसके बाद कार में सवार युवकों आदेश और रजत लक्सर के कुआं खेड़ा के पीछे स्थित कचरे की फैक्ट्री के पास सुनसान इलाके में ले जाकर उनसे 800 रुपए की नकदी व दो मोबाइल फोन लूटकर छोड़ दिया।
जिसके बाद पीड़ित युवकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर लूट करने वाले युवकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया। लूट के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम को लूट की घटना के खुलासे के लिए आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया।
जिसमें घटनास्थल के आसपास अल्टो K10 कार की छत पर काली पट्टी लगी हुई थी की पहचान हुई जिसकी तलाश हेतु पुलिस ने अन्य जगहों पर पहचान करवाने का काफी प्रयास किए तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की लूट करने वाले गिरोह एक सदस्य को सोलानी नदी से पहले बालाजी मंदिर के और जाने वाले कच्चे मार्ग पर गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपी ने अपना नाम गौरव पुत्र राजेश कुमार निवासी कोतवाली लक्सर बताया एवं पुलिस को उसने बताया कि उसके साथ उसके दो अन्य साथी भी घटना में शामिल थे जिनके नाम सन्नी पुत्र सतेंद्र निवासी ग्राम दादरी मुजफ्फरनगर परीक्षित कुमार पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम नगला खिताब कोतवाल लक्सर है।
पुलिस ने अब उसके पास से एक अल्टो कार K10 वे हॉकी स्टिक बरामद किया है वह लूटे गए दो मोबाइल को भी बरामद कर लिया है साथ ही दोनों फरार आरोपियों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह बिष्ट, प्रभारी उप निरीक्षक नितेश शर्मा लंढोरा चौकी प्रभारी , कॉन्स्टेबल दिनेश शर्मा, कॉन्स्टेबल रोहित बारोडिया, कॉन्स्टेबल अब्बल पंवार आदि शामिल रहे।