Big breaking CM पुष्कर सिंह धामी स्वरोजगार की योजनाओं की आज करेंगे समीक्षा,15 अगस्त से पहले भर्ती के जारी हो सकते हैं आवेदन पत्र

CM पुष्कर सिंह धामी स्वरोजगार की योजनाओं की आज करेंगे समीक्षा,15 अगस्त से पहले भर्ती के जारी हो सकते हैं आवेदन
By दीपक नारंग
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वरोजगार की योजनाओं की प्रगति की आज समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं ।12:00 बजे सचिवालय में समीक्षा बैठक होगी।
कई विभागों में स्वरोजगार की योजनाओं को संचालित करने का सरकार ने प्लान तैयार किया है । पर्यटन, कृषि, पशुपालन ,उद्यान, हॉर्टिकल्चर जैसे विभागों में सरकार ने स्वरोजगार की कई योजनाओं को तैयार किया है।
हाल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संकेत दिया कि सरकार स्वरोजगार की दिशा में 10 लाख लोगों को रोजगार से जोड़ने का काम करेगी । जिस कड़ी में आज 12:00 बजे सचिवालय में समीक्षा बैठक होने जा रही है ।विभिन्न विभागों के अधिकारी भी इस समीक्षा बैठक में शिरकत करेंगे ।और विचार मंथन किया जाएगा ।किस तरह से प्रदेश में 10 लाख लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सकता है।
प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में स्वरोजगार रोजगार और सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शामिल है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने 1 महीना के कार्यकाल पूरा होने पर मीडिया को बताया कि 15 अगस्त के पहले प्रदेश के सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों पर सरकार भर्ती को लेकर आवेदन पत्र जारी करने जा रही है ।
उनका कहना है कि सभी विभागों से खाली पड़े पदों के संख्या को मांगा गया है और जल्दी आवेदन की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। उनका कहना है कि पूरे प्रदेश में तकरीबन 24 हजार खाली पड़े पदों पर भर्ती की जाएगी ।
भर्ती की प्रक्रिया को तेज करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं । जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया हो सके । इस दिशा में भी कदम उठाया जा रहा है उनका कहना है कि सरकार रोजगार और स्वरोजगार के साथ सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कदम उठा रही है जल्द ही सरकारी खाली पड़े पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा आज सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वरोजगार को लेकर समीक्षा करने जा रहे है।