आज श्री राम मंदिर के भूमि पूजन का 1 साल पूरा ,CM योगी आज अयोध्या में अन्न महोत्सव में करेंगे शिरकत

आज श्री राम मंदिर के भूमि पूजन का 1 साल पूरा ,सीएम योगी आज अयोध्या में अन्न महोत्सव में करेंगे शिरकत
By डॉ प्रियंका पांडे अयोध्या से
अयोध्या श्री राम मंदिर की भूमि पूजन का आज 1 साल पूरा हो चुका है पिछले साल 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन किया था आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में रामलला के दर्शन करने आ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अन्न महोत्सव के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला के दर्शन भी करेंगे ।बताया जा रहा है कि तकरीबन 15 मिनट का कार्यक्रम रामलला के दर्शन के लिए किया गया है ।
इसके बाद प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अन्न महोत्सव के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे ।अन्न वितरण किया जाएगा
5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया था 5 अगस्त को ही केंद्र की भाजपा सरकार कई फैसले ले चुकी है चाहे सर्जिकल स्ट्राइक का मामला रहा हो या फिर धारा 370 हटाने का मामला रहा हो 5 अगस्त भाजपा की केंद्र सरकार के लिए काफी मायने रखता है।
ऐसे में एक बार फिर आज यानी 5 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या जा रहे हैं मंदिर निर्माण की क्या स्थिति है उसके बारे में भी जायजा ले सकते हैं अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि मंदिर के निर्माण के लिए नीवं खोदने का काम चल रहा है बताया जा रहा है कि तकरीबन 50 फ़ीसदी नींव का काम पूरा पूरा हो चुका है । आने वाले दिनों में मंदिर के बेसमेंट की तैयारी शुरू हो जाएगी ।
जिस तरह से आज एक बार फिर योगी आदित्यनाथ अयोध्या में शिरकत कर रहे हैं ऐसे में मंदिर निर्माण की गतिविधियों के बारे में चर्चा होना लाजमी है अयोध्या के मूलभूत विकास को लेकर भाजपा सरकार लगातार कोशिश कर रही है।
अयोध्या में 300 करोड़ रुपए की लागत से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण किया जा रहा है बस स्टॉप ,रेलवे स्टेशन और घाटों के निर्माण को लेकर कई बड़े फैसले किए गए हैं । आज एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में रामलला के दर्शन करने आ रहे हैं मुख्यमंत्री अयोध्या में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा भी कर सकते हैं और नई नई घोषणाएं भी हो सकती है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या से गोरखपुर के लिए रवाना होंगे।