उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने क्रेडिट कार्ड का लगाया कैंप, 59 लाख बांटे लोन ब्यूरो रिपोर्ट

उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने क्रेडिट कार्ड का लगाया कैंप, 59 लाख बांटे लोन
ब्यूरो रिपोर्ट
देहरादून उत्तराखंड ग्रामीण बैंक जोगीवाला शाखा ने क्रेडिट कार्ड का कैंप लगाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।1 दिन में बैंक ने ₹59 लाख की लोन भी पास किए हैं साथ ही शाखा प्रबंधक ने ग्राहकों को बैंक की कई नई योजनाओं के बारे में जानकारी दी।शाखा प्रबंधक मीरा शर्मा का कहना है कि जोगीवाला बैंक बहुत तेजी के साथ चल रहा है यही वजह है कि उत्तराखंड ग्रामीण बैंक शाखा ग्राहक लगातार लोन दे रहे हैं
प्रबंधक मीरा रावत का कहना है कि ग्राहकों को नई योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है साथ ही लोन लेने वाले लोगों को कई स्कीम के जरिए राहत देने का काम बैंक कर रहा है।उनका कहना है कि सोलर प्रोजेक्ट के लिए एक करोड़ नए लोन के लिए 26लाख की धनराशि मिली हैंं।
मीरा शर्मा का कहना है कि कमर्शियल लोन के तौर पर ₹2 लाख की धनराशि पास की गई जबकि 35 लाल रुपए हाउस लोन के तौर पर और ₹20 लाख वाहन की खरीद के लिए पास किए गए।
उनका का कहना है कि उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की जोगीवाला शाखा में जिस तरह से ग्राहकों का रुझान देखने को मिल रहा है आने वाले दिनों में और लोन को देने पर विचार मंथन किया जा रहा है।
कोविड 19 की लहर के चलते पिछले दिनों जहां बैंकिंग सेवाओं में लोन देने की प्रक्रिया स्लो चल रही थी वही जिस तरह से राज्य सरकार ने रियायत दी है इसके बाद बैंकों में भीड़ बढ़ने लगी है ।खासतौर से हाउस लोन की सबसे ज्यादा मांग देखने को मिल रही है उनका कहना है कि जिस तरह से लगातार कई क्षेत्रों में लोगों को रियायत मिल रही है आने वाले दिनों में बैंकिंग सेवाओं के कामकाज में और तेजी आ सकती है। शाखा सहायक अनिल वशिष्ठ, पुष्पा मेहता, कार्यालय सहायक विपिन बहुगुणा, मीरा चौहान रावत ,संदेशवाहक उपेंद्र डोभाल मौजूद रहे।