गोसाईगंज शिव मंदिर में दीए जलाकर शिव भक्तों ने की पूजा अर्चना

शिव मंदिर डाकखाना के सामने दीप उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट
अयोध्या गोसाईगंज नगर के कटरा डाकखाना के सामने शिव मंदिर में सावन मास के शुभ अवसर पर राम मंदिर के शिलान्यास के 1 वर्ष पूरा होने पर 5 अगस्त को दीप उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मंदिर के भक्तों से पांच दीप जलाये
वही हिंदू धर्म में सावन मास का धार्मिक रूप से बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है सावन का महीना 25 जुलाई से चल रहा है। यह मास महादेव की पूजा के लिए अति उत्तम माह माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा करने पर भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।
साथ ही भोलेनाथ की विशेष कृपा पाने के लिए भक्त गण सावन के सोमवार का व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा करते हैं। गोसाईगंज नगर के डाकखाना गली शंकर भगवान के मंदिर पर दीप उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। शिव मंदिर के परिसर में भारी संख्या में पहुंचकर शिव भक्तों ने दीए जलाए श्री राम मंदिर के निर्माण के 1 साल पूरा होने पर हर्षोल्लास के साथ मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की गई।
नगर के कोने-कोने से आए शिव भक्तों ने दीए जलाकर भगवान भोले से सुख समृद्धि शांति के लिए प्रार्थना की।आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 जुलाई को अयोध्या में भगवान श्री राम जन्मभूमि के लिए पूजा अर्चना की थी।
1 साल से अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर के निर्माण का कार्य चल रहा है ।नगर गोसाईगंज में इस मौके पर खासा उत्साह देखने को मिला। जहां आम लोगों ने अपने घरों में दीए जलाएं और मंदिर निर्माण की खुशी में मिठाइयां वितरित की ।नगर के कोने-कोने में उल्लास देखने को मिला ।प्राचीन शिव मंदिर के परिसर में देर रात तक शिव भक्तों का पूजा अर्चना का कार्यक्रम चलता रहा ।