Big breaking आंगनवड़ी वर्कर्स के बारे में सरकार जल्द कर सकती है बड़ा फैसला , मंत्री रेखा आर्य ने दिए संकेत

Big breaking आंगनवड़ी वर्कर्स के बारे में सरकार जल्द कर सकती है बड़ा फैसला , मंत्री रेखा आर्य ने दिए संकेत
ब्यूरोरिपोर्ट
आज कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य से उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रतिनिधियों ने मुलाकात की इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 6 सूत्रीय मांगे माननीय मंत्री के समक्ष रखी।
कर्मचारी संघ की प्रदेश महामंत्री सुशीला खत्री ने मंत्री से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राज्य कर्मचारी घोषित करने, कार्यकर्ताओं को 18 हज़ार रुपए प्रतिमाह दिए जाने, कार्यकर्ताओं को पदोन्नति का लाभ देने के लिए आयोग की बाध्यता को समाप्त करने, मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत कार्यकर्ती को समान कार्य के लिए समान मानदेय दिए जाने की मांग की।
इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समय पर मानदेय तथा भवन किराया दिए जाने की भी मांग की। उन्होंने मंत्री से नंदा गौरा योजना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बेटियों को भी लाभ दिए जाने का अनुरोध किया। मंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इस दिशा में सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य का कहनाहैं वर्कर्स के बारे में सरकार गंभीरता के साथ विचार कर रही है ।कई मांगों के बारे में कई दौर की बैठक भी हो चुकी है ।उनका कहना है कि सरकार आंगनबाड़ी की सभी मांगों के बारे में गंभीरता पूर्वक विचार मंथन कर रही है ।आपको बता दे कि पिछले साल भी आंगनबाड़ी वर्कर्स ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया था ।
सरकार के सामने अपनी बात भी रखी थी मगर अभी तक कोई ठोस नतीजा नहीं आया एक बार फिर महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों के बारे में विचार मंथन किया जाएगा । समान कार्य के लिए समान वेतन देने की मांग काफी लंबे समय से चल रही है ऐसे में देखना होगा आने वाले दिनों में आंगनवाड़ी वर्कर के बारे में सरकार क्या फैसला करती है?
मगर महिला बाल विकास मंत्री शिद्दत के साथ काम करने वाले मंत्रियों में गिनी जाती हैं ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही आंगनवाड़ी वर्कर के बारे में सरकार कोई बड़ा फैसला कर सकती है।
प्रतिनिधिमंडल में कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष टिहरी राजमती नेगी, जिलाध्यक्ष देहरादून सुधा शर्मा, सुनीता भट्ट, मधु पुंडीर, आशा थापा, राखी गुप्ता, सारिका आदि उपस्थित रही।