तीलू रौतेली के शौर्य व पराक्रम से 22 नारी शक्ति होंगी सम्मानित, उत्कृष्ट कार्य के लिए आंगनबाड़ी वर्कर्स होंगी पुरस्कृत

तीलू रौतेली के शौर्य व पराक्रम से 22 नारी शक्ति होंगी सम्मानित, उत्कृष्ट कार्य के लिए आंगनबाड़ी वर्कर्स होंगी पुरस्कृत
By अमित गिरी गोस्वामी
प्रदेश सरकार 8 अगस्त को तीलू रौतेली पुरस्कार से 22 महिलाओं को सम्मानित करने जा रही है ।राजधानी देहरादून के सर्वे ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के सभी जिलों से महिलाओं को चिन्हित किया गया है। जिन्हें सम्मानित किया जाएगा। तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित होने वाली महिलाओं को 31 हजार रुपए और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। आंगनबाड़ी वर्कर्स को भी प्रदेश सरकार ने सम्मानित करने का फैसला किया ।सरकार की योजनाओं को बेहतर तरीके से आमजन तक पहुंचाने वाली आंगनबाड़ी वर्कर्स को भी सम्मानित किया जाएगा ।₹21000 और प्रशस्ति पत्र देकर सरकार आंगनबाड़ी वर्कर्स को सम्मानित करेगी हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया को भी तीलू रौतेली पुरस्कार देने का सरकार ने ऐलान किया है।
तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित होने वाली महिलाओं के नाम जारी किए गए हैं देहरादून से राजकुमारी भंडारी चौहान, श्यामा देवी ,अनुराधा वालिया, डॉक्टर कंचन नेगी,उत्तरकाशी से रीना रावत, हरिद्वार से वंदना कटारिया ,चमोली से चंद्रकला तिवाडी, उधम सिंह नगर से नमिता गुप्ता, विंध्यवासिनी, उमा जोशी ,बागेश्वर से रुचि कालाकोटी ममता मेहता पौड़ी से अंजना रावत नैनीताल से पार्वती किरौला, अल्मोड़ा कनिका भंडारी, भावना शर्मा ,पिथौरागढ़ से बबीता पुनेठा ,दीपिका बोहरा, दीपिका चुफाल, रेखा जोशी, चंपावत से रेनू गडकोठी टिहरी से पूनम डोभाल को सम्मानित किया जाएगा।
8 अगस्त को बेहतर काम करने वाली प्रदेश की 22 आंगनबाड़ी वर्कर्स को भी सम्मानित किया।अल्मोड़ा से गौरा कोहली ,पुष्पा प्रहरी ,चंपावत से पुष्पा पाटनी, गीताचन्द, हरिद्वार से गलिस्ता देहरादून से अंजना ,संजू बलोदी ,मीनू ,ज्योतिका पांडे उत्तरकाशी से सुमन पंवार पौड़ी गढ़वाल से राखी सुषमा गुसाईं ,चमोली से आशा देवी, नैनीताल से दुर्गा बिष्ट उधम सिंह नगर से सोहनी शर्मा, वृंदा प्रोन्नति विश्वास ,बागेश्वर से हंसी धपोला गायत्री दानू, पिथौरागढ़ से हीरा भट्ट ,टिहरी से सुषमा रुद्रप्रयाग से सीमा देवी को सम्मानित किया जाएगा
सचिव महिला बाल विकास एचसी सेमवाल का कहना है कि तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित होने वाली सभी महिलाओं के नाम की सूची जारी कर दी गई है कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही हैं। आंगनबाड़ी वर्कर्स को भी सम्मानित किया जाएगा।