Big breaking डेंगू के डंक का दिखा असर ,राजधानी में डेंगू के मिले दो मरीज रहे alert

डेंगू के डंक का दिखा असर ,राजधानी में डेंगू के मिले दो मरीज रहे alert
ब्यूरो रिपोर्ट
राजधानी देहरादून में डेंगू के 2 नए मरीज सामने आए हैं ।शहर के विजय पार्क एक्सटेंशन और कावली गांव में डेंगू मरीज सामने आया है स्वास्थ्य विभाग की टीम जगह-जगह जांच कर रही है।
आज जांच रिपोर्ट में 40 साल के एक शख्स और 8 साल के एक मासूम बच्चे को डेंगू होने की पुष्टि हुई है।
देहरादून के सीएमओ डॉ मनोज उपरेती का कहना है कि विभाग की जांच में 2 मरीजों को डेंगू होने की पुष्टि हुई है। दोनों मरीजों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया ।एक मरीज का इलाज सिनर्जी हॉस्पिटल में चल रहा है जबकि एक मरीज को देहरादून के जिला हॉस्पिटल कोरोनेशन में भर्ती भर्ती कराया गया है।
उनका कहना है कि कई मरीजों के एलाइजा टेस्ट के लिए सैंपल भरे गए हैं एक डेंगू का संदिग्ध मरीज एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती है ।जहां उनका इलाज चल रहा है
फिलहाल एलाइजा टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है सीएमओ देहरादून का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार उन इलाकों के मॉनिटरिंग कर रही है जहां दोनों मरीज पॉजिटिव आये है फिलहाल जिस तरह के हालात है ऐसे में दोनों मरीजों की सेहत बेहतर बताई जा रही है।
हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लोगों के सहयोग से डेंगू के लारवा को पनपने से रोका जा सकता है । लोगों को अपने घरों में बारिश के इकट्ठा हुए पानी को हटाने की जरूरत है टायर ,कूलर ,पानी की टंकी, टूटे-फूटे बर्तन और गमले में इकट्ठा हुए पानी को साफ करने की जरूरत है ।
राजधानी देहरादून के सीएमओ डॉ मनोज उप्रेती का कहना है कि 40 साल के मरीज का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है 2 दिन पहले मरीज के हैदराबाद से लौटने की भी बात सामने आई है मगर जिस तरह डेंगू के मरीज मिले हैं ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है ताकि शहर में डेंगू न पनप सके।
Note -साउथ एशिया24×7 हर खबर की क्रॉस जांच करने के बाद ही खबर को प्रकाशित करता है। हमारी कोशिश होती है कि आप को शत प्रतिशत पारदर्शी और सटीक खबर मिले। हम सिर्फ आधी अधूरी सूचना नहीं देते ,आपको पूरी खबर देते हैं। साउथ एशिया 24×7 का मतलब खबर पक्की है।