भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया खादी दिवस ,खादी के वस्त्रों को अपनाने की अपील

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया खादी दिवस ,खादी के वस्त्रों को अपनाने की अपील
By सुशील कुमार झा
रंगमहल लंढौरा में हथकरघा दिवस पर भाजपा महिला मोर्चा ने एक कार्यक्रम आयोजन किया । जिसमे गढ़वाल कुमाांऊ की संस्कृति की झलक देखने को मिली । महिलाओं ने खादी के कपड़े पहन फैशन शो के ज़रिए खादी को अपनाने का संदेश दिया।
हथकरघा दिवस पर रंगमहल में रानी देवयानी सिंह व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ऋतू खंडूरी ने कहा कि पूरा देश आज हथकरघा दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न आज के दिन खादी को देश और दुनिया मे नई पहचान दिलाई है ।
जिससे देश की जनता खादी वस्त्रों को अपनाने लगी है । उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद जो भी देश में सरकार बनी उन्होंने खादी वस्त्र व हथकरघा उद्योग की उपेक्षा की है जबकिं केंद्र में जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए तो उन्होंने सबसे पहले बुनकरों की समस्याओं को समझा और उसे गंभीरता से लिया।
प्रधानमंत्री ने देश की धरोहर को बचाने का काम किया है 7 अगस्त को पूरा देश हैंडलूम दिवस मना रहा है ताकि खादी के प्रति लोगों का रुझान बढ़ सके। विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि देश में पहली बार युगपुरुष प्रधानमंत्री आने के बाद हथकरघा उद्योग को नई पहचान मिली है
प्रधानमंत्री के प्रयासों से 7 अगस्त 2015 को पहला हैंडलूम दिवस मनाया गया था आज देश सातवां हैंडलूम दिवस मना रहा है ।यह देश के लिए एक गर्व की बात है ।
चैंपियन ने कहा कि हैंडलूम दिवस पर जनता में एक संदेश जाता है कि विदेशी वस्तुओं को त्याग कर हम स्वदेशी वस्त्रों और वस्तुओं का इस्तेमाल करें। बुनकर दिवस पर महिलाओं ने अपनी शक्ति का एहसास करा दिया है ।
महिलाएं खादी के वस्त्र पहनकर कार्यक्रम में पहुंची है। ओर फैशन शो के जरिये खादी को अपनाने का संदेश दिया है। इस मौके पर रानी देवयानी सिंह ने खादी के वस्त्रों पर जोर देने की बात कही।कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री अन्नू कक्कड़ ,प्रदेश मंत्री डॉक्टर बबीता सहोत्रा, जिला अध्यक्ष रीता चमोली ,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष सैनी, महिला मंडल अध्यक्ष चंद्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास पाल, मंडी समिति के चेयरमैन भीम सिंह, सुरेश चौधरी, किरण सिंह ,वंदना कुसुम आदि बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता मौजूद रही।