गुलिस्ता ने हरिद्वार का नाम किया रोशन, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया सम्मानित

गुलिस्ता ने हरिद्वार का नाम किया रोशन, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया सम्मानित
ब्यूरो रिपोर्ट
तीलू रौतेली जयंती के मौके पर हरिद्वार के आंगनबाड़ी वर्कर गुलिस्ता को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया ₹21000 प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
आंगनबाड़ी वर्कर गुलिस्ता का कहना है कि किसी भी मुकाम को हासिल करने के लिए इंसान के पास जज्बात होना चाहिए ईमानदारी के साथ काम करते रहना चाहिए ।
उनका कहना है कि जिस तरह से उन्हें सम्मानित किया गया है वह अपने काम पर फक्र करती हैं और गौरवान्वित महसूस करती हैं उनके कार्य के लिए उनको सम्मानित किया गया है। उनका कहना है कि काम कोई छोटा बड़ा नहीं होता इंसान को अपने काम को पूरी ईमानदारी के साथ में करना चाहिए ।
उनका कहना है कि जिस तरह से कोविड 19 के दौरान लोगों के सामने कई तरह की दिक्कतें थी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे थे उस दौरान उन्होंने सरकार की हर योजना को आम लोगों तक पहुंचाने का काम किया।
आंगनबाड़ी वर्कर की बहुत बड़ी जिम्मेदारी रहती है क्योंकि वह आम लोगों के बीच में काम करती हैं सरकार और आम लोगों के बीच सेतु का काम करती है।
ऐसे में उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी के साथ में निभाया और उसके लिए सरकार ने उन्हें पुरस्कृत किया गुलिस्ता ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य और महिला बाल विकास सचिव का आभार भी जताया।
उनका कहना है कि जब लोग अच्छा काम करते कार्य करते हैं तो इससे दूसरे लोग भी देखते हैं प्रेरणा लेते हैं ऐसे में लोगों को सिर्फ अपने काम को इसलिए नहीं करना चाहिए कि यह काम है बल्कि इसलिए भी करना चाहिए कि इससे दूसरे लोग भी प्रेरणा लेते हैं।
गुलिस्ता बहादराबाद के दादुुपुर आंगनबाड़ी सेंटर में काम करती हैं और अपने आसपास के क्षेत्रों में हमेशा सरकार की योजनाओं को पूरी गंभीरता के साथ ले जाती हैं ।
उनकी काम की शिद्दत को देखते हुए उनको पुरस्कार से नवाजा गया है जिस तरह से उन्होंने अपने काम को पूरी ईमानदारी और तत्परता के साथ में किया है । उसको लेकर सराहना की जा रही है उनका कहना है कि इंसान को अपने काम में गंभीर होना चाहिए गुलिस्ता का कहना है कि जिस तरह से सरकार ने उनको पुरस्कार से नवाजा है इसी तरह से और बेहतर काम करती रहेगी।