Protest प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की मांग को लेकर डायट डीएलएड बेरोजगार ने किया एलान, 12 अगस्त को होगा सचिवालय कूच

प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की मांग को लेकर डायट डीएलएड बेरोजगार ने किया एलान 12 अगस्त को होगा सचिवालय कूच
ब्यूरो रिपोर्ट
प्रशिक्षित संघ का क्रमिक अनशन शुरू हो गया है । फिलहाल प्रशिक्षित नंगे पाव शिक्षा निदेशालय के परिसर में जुलूस निकालकर धरना प्रदर्शन किया । डायट डीएलएड संघ ने 12 अगस्त को सचिवालय कुछ करने का ऐलान किया है ।
उनका कहना है कि सरकार जब तक उनकी मांगों को नहीं मानती वे अपने आंदोलन को जारी रखेंगे । उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो आगे बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
उनका कहना है कि 6 अगस्त से लगातार वे धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार से जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग कर रहे हैं। डायट प्रशिक्षित संघ के प्रवक्ता दीक्षा राणा का कहना है कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो डीएलएड संघ भूख हड़ताल शुरू करेगा। B.Ed संघ ने डायट डीएलएड का समर्थन किया है
उनका कहना है कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया वे जल्द ही बड़ा आंदोलन करेंगे आपको बता दें कि 2019 और 20 बैच के डीएलएड प्राइमरी स्कूलों में भर्ती की मांग कर रहे हैं ।
सूत्रों का कहना है कि प्राइमरी स्कूलों में तकरीबन 4000 पदों पर भर्ती हो सकती है क्योंकि 4000 पद खाली बताए जा रहे हैं सरकार भी इस बात का ऐलान कर चुकी है कि प्रदेश में 24000 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा ऐसे में देखना होगा कि भर्ती प्रक्रिया कब शुरू होती है लेकिन जिस तरह से सरकार ने भर्ती के संकेत दिए हैं ऐसे में युवाओं को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सरकारी विभागों में खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। मगर बड़ा सवाल क्या है की डायट डीएलएड प्रशिक्षित की मांग कब पूरी होती है ?