Uttrakhand CM पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में आज कई मंत्रियों से करेंगे मुलाकात ,कई योजनाओं पर होगी चर्चा

Uttrakhand CM पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में आज कई मंत्रियों से करेंगे मुलाकात ,कई योजनाओं पर होगी चर्चा
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट , राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ,राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात की है ।राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ प्रदेश के सुरक्षा को लेकर विचार मंथन किया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दिल्ली प्रवास पर है आज दिल्ली में कई केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के पदाधिकारियों से भी मुलाकात का कार्यक्रम है । 10 अगस्त की शाम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली पहुंच चुके हैं।
आज 11 अगस्त को मुख्यमंत्री मंत्रियों और पदाधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे । सूत्रों का कहना है कि 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कई मंत्रियों का प्रदेश में रैली कार्यक्रमआयोजन किया जाएगा ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केंद्रीय मंत्रियों के साथ उत्तराखंड के विकास के योजनाओं को लेकर चर्चा करेंगे । जिसमें कई नई योजनाओं की शुरुआत भी हो सकती हैं ।
सूत्रों का कहना है कि 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिसंबर तक पार्टी कई बड़े कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है ।जिसमें केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय पदाधिकारी भी आएंगे ।
कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के अलग-अलग जिलों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिस तरह से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दो दिवसीय कार्यक्रम निर्धारित किया गया है 20 और 21 अगस्त को कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे ।
इसी तरह से पार्टी कई और बड़े कार्यक्रम का आयोजन करने की प्लानिंग कर रही है ।देहरादून में भी पार्टी बड़े कार्यक्रम कर सकती हैं ।।
आपको बता दें 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी भाजपा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग का दौर शुरू हुआ है । आने वाले दिनों में अब प्रदेश में एक बार फिर सियासी सरगर्मियां तेज होगी।
बड़े-बड़े कार्यक्रम के आयोजन होंगे भाजपा 2017 के विधानसभा चुनाव में जिस तरह से प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की थी 2022 के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने 60 सीट जीतने का दावा किया है ।ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली द्वारा काफी मायने रखता है क्योंकि कई योजनाओं की घोषणा हो सकती है और सरकार प्रदेशवासियों को नई सौगात भी दे सकती है।