12 अगस्त को प्रशिक्षित डीएलएड सचिवालय करेंगे कूच, क्रमिक अनशन शुरू

12 अगस्त को प्रशिक्षित डायट डीएलएड सचिवालय कूच का किया ऐलान ,अनशन शुरू
By दीपक नारंग देहरादून
देहरादून में प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की मांग को लेकर डायट प्रशिक्षित धरना प्रदर्शन कर रहे हैं ।शिक्षा निदेशालय के धर परिसर में उन्होंने क्रमिक अनशन शुरू किया है । डायट प्रशिक्षित संघ सरकार से प्राइमरी स्कूलों में जल्द से जल्द भर्ती शुरू करने की मांग कर रहा है ।
डीएलएड संघ के सचिन हिमांशु जोशी का कहना है कि प्राइमरी स्कूलों में भर्ती का मामला कोर्ट में विचाराधीन है सरकार को इस मामले में पुख्ता तरीके से पैरवी करनी चाहिए ।उनका कहना है कि डीएलएडी ने 12 अगस्त को सचिवालय कूच का ऐलान किया है सभी बेरोजगार परेड ग्राउंड में एकत्रित होंगे वहां से सचिवालय कूच करेंगे।
11:00 बजे फिलहाल कूच का ऐलान किया गया है डीएलएड प्रशिक्षित शुभम का कहना है कि सरकार बार-बार भर्ती का आश्वासन दे रही है मगर अभी तक प्राइमरी स्कूलों में भर्ती को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया।
कई बार शिक्षा मंत्री से भी मुलाकात हो गई है मगर अभी मुलाकात का कोई नतीजा नहीं निकला है । उनका कहना है कि सरकार को प्राइमरी स्कूलों में जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए।
उनका कहना है कि बीएड प्रशिक्षित का भी समर्थन मिल रहा है और ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द भर्ती की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए।
दीक्षा राणा का कहना है कि जिस तरह से सरकार ने कई बार उन्हें आश्वासन दिया है कि भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी सरकार को उस पर अमल करनी चाहिए बेरोजगारों की मांग के बारे में सरकार को गंभीरता से कदम उठाना होगा ।
बेरोजगार 6 अगस्त से शिक्षा निदेशालय के परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं 12 अगस्त को सचिवालय कूच का ऐलान किया है जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती वे अपना धरना प्रदर्शन को जारी रखेंगे । आपको बता दें कि प्राइमरी स्कूलों में तकरीबन 4000 पद खाली बताए जा रहे हैं सरकार ऐलान कर चुकी है कि आने वाले दिनों में सभी खाली पदों पर भर्ती की जाएगी फिलहाल देखना होगा कि भर्ती के लिए आवेदन पत्र की कब जारी होते हैं ?