निरंकारी मिशन नगर पंचायत नंदप्रयाग में 500 रोहित करेगा पौधे : हिमानी वैष्णव – अध्यक्ष नगर पंचायत

निरंकारी मिशन नगर पंचायत नंदप्रयाग में 500 रोहित करेगा पौधे : हिमानी वैष्णव – अध्यक्ष नगर पंचायत
सोहन सिंह चमोली
15 अगस्त को संत निरंकारी मिशन के सेवादार नंदप्रयाग पंचायत नगर पंचायत के क्षेत्र में 500 पौधे रोहित करेंगे ।नंदप्रयाग नगर पंचायत के अध्यक्ष हिमानी वैष्णोव का कहना है कि संत निरंकारी मिशन में 75 ऐसी जगह को चुनी है जहां 500 पौधे लगाए जाएंगे ।जिसमें नंदप्रयाग का संगम भी शामिल है ।
उनका कहना है कि 15 अगस्त के दिन निरंकारी मिशन के सेवादार वृक्ष पौधे लगाएंगे साथ ही 3 साल तक पौधों की देखभाल भी करेंगे । उनका कहना है कि संगम के आसपास के इलाकों में सेवादारों ने साफ सफाई का काम करना शुरू कर दिया है ।
गड्ढे की खुदाई हो रही है और 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर निरंकारी मिशन 500 पौधे रोपित करेगा ।उनका कहना है कि यह बहुत ही गौरव की बात है कि नंदप्रयाग नगर पंचायत को निरंकारी मिशन ने पौधरोपण के लिए चुना है ।
नगर पंचायत अध्यक्ष हिमानी वैष्णव का कहना है कि नंदप्रयाग के संगम पर रुद्राक्ष के पौधे लगाए गए हैं । उनका कहना है कि ऐसी मान्यता है कि रुद्राक्ष के पेड़ में भगवान शिव वास करते हैं और पेड़ पर भगवान शिव वास करते हैं।
रुद्राक्ष के पेड़ से सुख समृद्धि प्रसन्नता और खुशहाली आती है उनका कहना है कि सभी नगर वासी भगवान भोले से प्रार्थना कर रहे हैं कि कोरोना की तीसरी लहर देश और प्रदेश में ना आए ।
उनका कहना है कि उत्तराखंड देवभूमि है यहां कण कण में ईश्वर वास करते हैं । उत्तराखंड में बद्रीनाथ, केदारनाथ ,गंगोत्री यमुनोत्री धाम है ।
गंगा का उद्गम स्थल है त्रियुगीनारायण का मंदिर है। जहां से नदियों का तमाम नदियों का उद्गम स्थल है । ऐसे में सभी नगर पंचायत वासी भगवान भोले से देश और दुनिया के जन कल्याण के लिए प्रार्थना भी कर रहे हैं।
उनका कहना है कि 15 अगस्त को सभी लोग स्वतंत्रता दिवस 75 वीं वर्षगांठ मनाएंगे। नदी, झील झरने जंगल जल को बचाने का संकल्प लें। इससे मानव जीवन खुशहाल बनेगा।