गांधीगिरी के साथ आज डीएलएड सचिवालय करेंगे कूच,प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की है मांग

गांधीगिरी के साथ आज डीएलएड सचिवालय करेंगे कूच,प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की है मांग
By अमित गिरी गोस्वामी
गांधीगिरी के साथ डीएलएड प्रशिक्षित ने सचिवालय कूच का ऐलान किया है आज 11:00 बजे सचिवालय कूच करेंगे। मगर गांधीगिरी के साथ उनका कुच होगा । राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में 11:00 बजे सभी डीएलएड डिग्री धारी इकट्ठा होंगे। सचिवालय कूच का ऐलान है।
मगर गांधीगिरी के साथ में उन्होंने कुच करने का ऐलान किया है नंगे पांव थाली बजाते हुए सचिवालय कूच करेंगे। ऐसे में सबसे बड़ी बात यही है कि सरकार उनकी मांगों के बारे में क्या फैसला करेगी यह देखना होगा। क्योंकि 6अगस्त से डायट डीएलएड का शिक्षा निदेशालय के परिसर में धरना प्रदर्शन चल रहा है एसोसिएशन का कहना है कि पिछले काफी लंबे अरसे से प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती नहीं हो रही है जिसकी वजह से डायटडिग्री धारक आक्रोशित है उनका कहना है कि सरकार को गंभीरता के साथ सभी मसलों पर विचार करना चाहिए।
मगर बड़ा सवाल यही है कि जिस तरह से प्राइमरी स्कूलों में तकरीबन चार हजार पद खाली हैं मगर भर्ती की प्रक्रिया बहुत धीमी गति से चल रही है ऐसे में सरकार क्या फैसला करती है ?
एसोसिएशन का कहना है कि जिस तरह से राजधानी देहरादून में प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से शिक्षक पहुंच रहे हैं। ऐसे में कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं ।उनका कहना है कि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर सरकार से कई दौर की वार्ता कर चुके हैं ।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के साथ हुई वार्ता विफल हो चुकी है देखना होगा कि आने वाले दिनों में सरकार की मांगों को लेकर क्या कदम उठाती है। मगर जिस तरह से शिक्षा विभाग युवाओं की मांगों की अनदेखी कर रहा है इससे वे आक्रोशित हैं । देखना होगा आने वाले दिनों में सरकार क्या कदम उठाती है लेकिन एक बात कही जा रही है कि जिस तरह से डायट डीएलएड अपनी मांगों को लेकर आक्रोशित हैं ऐसे में आंदोलन और तेज हो सकता है । 2022 का विधानसभा चुनाव नजदीक है । ऐसे में विपक्ष की शिक्षकों की भर्ती के मामले को अपना मुद्दा बना सकता है ।