विद्यालय खोलने के शासनादेश से शिक्षक नाराज, आंदोलन की दी धमकी

विद्यालय खोलने के शासनादेश से शिक्षक नाराज, आंदोलन की दी धमकी
By–पंकज पाण्डेय अयोध्या,साउथ एशिया 24×7
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने 2 अगस्त 2021 को जारी शासनादेश का विरोध करना शुरू कर दिया है। जिसमें माध्यमिक विद्यालयों को सुबह 8:00 से 4:30 तक विद्यालय चलाने का आदेश दिया गया है ।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ अयोध्या जिला अध्यक्ष राकेश पांडे , जिला मंत्री आलोक तिवारी ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश आदित्यनाथ योगी ,माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा को पत्र लिखा।
16 अगस्त से माध्यमिक विद्यालयों को सुबह 8:00 बजे से शायद 4:30 बजे तक विद्यालय चलाने का आदेश का विरोध किया है। जिला अध्यक्ष राकेश पांडे ने कहा कि यह शासनादेश नियम विरुद्ध है क्योंकि इंटरमीडिएट एजुकेशन एक्ट 1921 के अनुसार प्रत्येक शिक्षक को 6 घंटे ही पढ़ाने का नियम है
उसमें भी उसे बीच में अवकाश का प्रावधान है । वर्तमान समय में माध्यमिक के अधिकांश स्कूलों में शिक्षकों की कमी है और विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था का कार्य आपस में कार्य वितरण कर किसी तरह किया जा रहा है
ऐसी दशा में 8 घंटे 30 मिनट विद्यालय को चलवा उचित नहीं है।शिक्षा संहिता की धारा 86 (1) के अनुसार ही पठन-पाठन सुनिश्चित कराया जाना न्याय संगत है। अगर सरकार ने इस शासनादेश को वापस नहीं लिया जाता है तो संगठन इसका पुरजोर विरोध करेगा ।
16 अगस्त से 24 अगस्त तक सभी शिक्षक विद्यालयों में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेंगे आखरी कालांश में सरकार विरोधी प्रदर्शन कर विरोध करेंगे।2
5 अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय अयोध्या( शिक्षा भवन) पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा । जिला मीडिया प्रभारी संजीव चतुर्वेदी ने बताया कि मंडलीय अध्यक्ष राम अनुज तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्र संयुक्त मंत्री सुजीत त्रिपाठी ,ब्रह्मानंद पांडे प्रधानाचार्य सरोज दुबे ,नगर अध्यक्ष अनूप पांडे ,डॉक्टर पंकज शुक्ल संदीप ओझा, विनोद मिश्रा, प्रदीप वर्मा, जनक लाल वर्मा ,राम नारायण पांडे, उमाकांत पांडे, बीरेंद्र शुक्ला आरबीयन , संतोष सिंह आदि शिक्षक नेताओं ने भी शासनादेश का मुखर विरोध किया है।