भर्ती को लेकर डायट डीएलएड प्रशिक्षित ने की मैराथन, आखिर कब टूटेगी अधिकारियों की कुंभकर्णी की नींद ?

भर्ती को लेकर डायट डीएलएड प्रशिक्षित ने की मैराथन, आखिर कब टूटेगी अधिकारियों की कुंभकर्णी की नींद ?
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून
उत्तराखंड के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की मांग को लेकर डायट डीएलएड (बीटीसी) प्रशिक्षित गौरव कुमार यादव ने मैराथन की। तिरंगा झंडा लेकर नंगे पैर रायपुर राणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज से घंटाघर आईएसबीटी होते हुए शिक्षा निदेशालय तक मैराथन दौड़ की ।
गौरव कुमार यादव ने 25 किलोमीटर की दूरी को तय किया आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शिक्षा निदेशालय में धरना प्रदर्शन कर रहे डीएलएड ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, अमर शहीदों, उनके बलिदान को याद किया ।सरकार से स्कूलों में भर्ती को जल्द से जल्द शुरू करने मांग की।
प्रशिक्षित धर्मेंद्र कुमार का कहना है 10 दिनों से वे लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्होंने कहा कि जहां देश के सच्चे सपूतों बलिदानों अमर शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम में अपना सर्वोच्च बलिदान करने वालों को नमन किया जा रहा। जब में वे आंदोलन कर रहे हैं।
उनका कहना है कि सरकार को जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया को शुरू करनी चाहिए। उनका कहना है कि 2020 में प्राथमिक शिक्षकों की जिस तरह से शुरुआत हुई थी उसके बारे में सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए।
प्रशिक्षित बेरोजगारों के भविष्य के बारे में भी सरकार को संजीदा होना चाहिए उनका कहना है कि अधिकारी जिस तरह से उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है । आखिर सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाना चाहिए। यही युवाओ के भविष्य से जुड़ा सवाल है।डीएलएड प्रशिक्षित के प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र नैलवाल ने बताया अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन करेंगे ।
उनका कहना है कि सरकार को जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा करना चाहिए ।।आपको बता दें कि प्रशिक्षित 6 अगस्त से शिक्षा निदेशालय के परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे है 13 अगस्त की रात से भी बेरोजगारों ने धरना प्रदर्शन किया था। प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की मांग को लेकर बेरोजगार आंदोलनरत है।उनका कहना है कि 7 दिनों से क्रमिक अनशन जारी है सातवें दिन मनोज जोशी, देवेंद्र कोरंगा, भानु प्रताप और पवन कुमार बैठे हुए हैं ।