10वीं 12वीं के छात्र छात्राओं को मोबाइल टेबलेट की पुष्कर धामी सरकार सरकार ने दी सौगात और बहुत कुछ

10वीं 12वीं के छात्र छात्राओं को मोबाइल टेबलेट की पुष्कर धामी सरकार सरकार ने दी सौगात और बहुत कुछ
By दीपक नारंग
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं को मोबाइल टेबलेट देने की घोषणा की है। आजादी के जश्न पर प्रदेश सरकार ने छात्र-छात्राओं को मोबाइल टेबलेट की सौगात दी है।
राजधानी देहरादून के पुलिस लाइन में आयोजित स्वतंत्रता संग्राम स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए यह ऐलान किया कि 10वीं 12वीं के छात्र छात्राओं को प्रदेश सरकार मोबाइल टेबलेट देगी ।
स्मार्ट क्लास स्मार्ट एजुकेशन के लिए मोबाइल टेबलेट दिया जाएगा ।।इस मौके पर उन्होंने उज्जवल भविष्य की कामना की है।
आपको बता दें कि बरौनी 2020 और 21 में उत्तराखंड बोर्ड के 12वीं क्लास में 1 लाख 24000 छात्र-छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था जबकि दसवीं क्लास में 1 लाख 48 हजार से अधिक छात्र छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था
दो लाख 72 हजार छात्र-छात्राओं को सरकार मोबाइल टेबलेट देने का ऐलान किया है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भू कानून के लिए एक हाई पावर कमेटी का गठन किया जाएगा । भू कानून में किस तरह से बदलाव किया जा सकता है उसके सभी पहलुओं पर विचार करेगी।
देवस्थानम बोर्ड के बारे में भी उन्होंने कहा कि इस बारे में हाई कोर्ट हाई पावर कमेटी का गठन किया गया है। भाजपा नेता मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है ।
वहीं उन्होंने विश्व प्रसिद्ध पर्यावरणविद् स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा की स्मृति में पुरस्कार देने की घोषणा की है। उत्तराखंड के लोकप्रिय गीतकार गायक नरेंद्र सिंह नेगी को पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए केंद्र सरकार को रिकमेंडेशन भेजा है
पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश के युवाओं बेरोजगारों महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सरकार कई योजनाओं को चला रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर बेहतर काम करने वाले पुलिस जवानों को सम्मानित किया।