मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक 16 अगस्त को, पुलिस, महिला, स्वास्थ्य ,शिक्षा के प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक 16 अगस्त को, पुलिस, महिला, स्वास्थ्य ,शिक्षा के प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर
ब्यूरो रिपोर्ट
16 अगस्त को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी। सचिवालय में शाम को कैबिनेट की बैठक प्रस्तावित की गई है। जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट सचिवालय में शाम 5:00 बजे होगी । मगर आपको बता दें कि सचिवालय में होने वाली कैबिनेट की ब्रीफिंग नहीं की जाएगी क्योंकि विधानसभा सत्र आहूत हो चुका है ऐसे में कैबिनेट की बैठक के एजेंडा की ब्रेकिंग नहीं होगी।
फिलहाल कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के कई ज्वलंत मुद्दों के प्रस्ताव आ सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि जनसख्या नियंत्रण कानून ,10वीं 12वीं क्लास के छात्र छात्राओं को प्रदेश सरकार ने मोबाइल टेबलेट देने का प्रस्ताव घोषणा की है।
कैबिनेट की बैठक में शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है भू कानून को लेकर भी सरकार ने हाई पावर कमेटी गठन करने का प्लान तैयार किया है। कैबिनेट की बैठक में भू कानून का भी प्रस्ताव आ सकता है इसी तरह से कैबिनेट की बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों पर बैठने वाले टेक होम राशन टी एच आर का प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में आ सकता है।
सूत्रों का कहना है देवस्थानम बोर्ड, पुलिस भर्ती स्वास्थ्य विभाग में भर्ती शिक्षा, विभाग, फीस एक्ट के साथ महिलाओं को स्वरोजगार देने के प्रस्ताव पर कैबिनेट ने मुहर लग सकती है।
कैबिनेट की बैठक विधानसभा सत्र होने के पहले हो रही है ऐसे में विधानसभा सत्र में आने वाले विधयक कैबिनेट की बैठक में आ सकता है। राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि सरकार 23 अगस्त को होने वाले विधानसभा सत्र के पहले कई प्रस्ताव पर मुहर लगा सकती है। जिसमें से शिक्षा विभाग में भर्ती का भी रास्ता खुल सकता है। शासन के सूत्रों का कहना है कि जल्द ही कई विभागों में बड़े पैमाने पर सरकार भर्ती करने के लिए जारी करने वाली है जिसको लेकर कैबिनेट की बैठक में चर्चा हो सकती है आपको बता दें कि कैबिनेट की बैठक तकरीबन 1.30 घंटे तक चल सकती है।