आंगनबाड़ी वर्कर्स ने सरकार से ₹18000 मानदेय देने की मांग एडीएम को सौंपा ज्ञापन

आंगनबाड़ी वर्कर्स ने सरकार से ₹18000 मानदेय देने की मांग एडीएम को सौंपा ज्ञापन
ब्यूरो रिपोर्ट
न्यूनतम वेतनमान को ₹18000 करने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी वर्कर ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया राजधानी देहरादून के जिला मुख्यालय में आंगनबाड़ी वर्कर्स ने धरना प्रदर्शन किया।
इस धरना प्रदर्शन में कालसी ,चकराता ,विकासनगर ,सहसपुर, रायपुर ,डोईवाला ,बाबू ग्राम, धर्मपुर, चूना भट्ठा ,आशा रोड़ी की आंगनबाड़ी वर्कर्स शामिल रही ।
आंगनबाड़ी वर्कर्स की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी का कहना है कि काफी लंबे समय से आंगनबाड़ी वर्कर्स न्यूनतम वेतन मानदेय को ₹18000 करने की मांग कर रही ।
दैनिक मानदेय ₹600 करने की मांग है उनका कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम पर एक ज्ञापन एडीएम देहरादून को सौंपा गया है । सरकार से आंगनवाड़ी वर्कर्स ने मांग की है कि सरकार उनकी मांगों को तत्काल पूरा करें ।
रेखा नेगी का कहना है कि दो पिछले साल आंगनबाड़ी वर्कर्स ने राजधानी देहरादून में धरना प्रदर्शन किया था। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रतिनिधि के तौर पर राजधानी देहरादून में मेयर सुनील उनियाल गामा ने उनके धरना प्रदर्शन को समाप्त कराया था ।
अपने संबोधन में कहा था कि आंगनवाड़ी आंगनवाड़ी आंगनबाडी वर्कर को उनके हड़ताल के दौरान का मानदेय भी दिया जाएगा । सरकार उनकी सभी मांगों को पूरा करेगी ।
उनका कहना है कि सरकार ने जो वादा किया था सरकार अब वादाखिलाफी कर रही है क्योंकि आश्वासन देने के बाद भी घोषणाओं पर अमल नहीं हो रहा है ।
रेखा नेगी का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बहुत शिद्दत के साथ काम कर रहे हैं उनसे उम्मीद है कि वह उनकी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करेंगे। जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा करेंगे ।
धरना प्रदर्शन में पिंकी सिंह, मंजू मौर्य ,अनीता गुरंग, रविता चौहान संध्या नेगी, बीरो देवी, अर्चना, प्रियंका कोहली, नीलम , पूजा , रजनी गीता, पूनम सुनीता कुसुम आदि धरना प्रदर्शन में शामिल रहे।