पीएम मोदी से 8 मिनट की हुई मुलाकात, सांसद अफजाल अंसारी ने पीएम को बताई समस्या

पीएम मोदी से 8 मिनट की हुई मुलाकात, सांसद अफजाल अंसारी ने पीएम को बताई समस्या
अकील अहमद गाज़ीपुर
भारत के आजादी से लेकर ,भारत पाकिस्तान की युद्ध में सांसद अफजाल अंसारी के पूर्वजों की कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता है। सांसद अफजाल अंसारी ने अपने पैतृक निवास जनपद गाजीपुर के यूसुफपुर में पूर्वांचल के कई जनपद और अपने जनपद के कई विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में अपने जन्मदिन 14 अगस्त को बड़े सादगी के साथ मनाया।
उनका कहना है कि हमारे परिवार के 12 स्वतंत्रता सेनानियों ने देश के लिए अपनी सब कुछ कुर्बानियां निछावर कर दी हैं l हमारे पूर्वज ब्रिगेडियर उस्मान के ऊपर पाकिस्तान सरकार ने ₹50000 का इनाम रखा था और यह भी कहा था अगर पाकिस्तान में आ जाते हैं। तो आप को पाकिस्तान आर्मी का कमांडर आफ चीफ बना दिया जाएगा लेकिन हमारे पूर्वज ने भारत भी मौजूद दुनिया की जन्नत कश्मीर की हिफाजत के लिए अपनी जान देकर कश्मीर को पाकिस्तान के चुंगल में जाने से बचा लिया।
मुझे किसी से देशभक्ति की सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है देशभक्ति की सर्टिफिकेट वह खोजें जिन्होंने महात्मा गांधी के आंदोलन का हमेशा विरोध किया है। उन्होंने अपने संबोधन में कोविड-19 में हो रहे लापरवाही का जिक्र करते हुए कहा सरकार ने आपदा को अवसर बना लिया है। महंगाई से लेकर देश की सुरक्षा तक ,शांति व्यवस्था से लेकर भ्रष्टाचार खत्म करने की खोखले वादे तक, हर मोड़ पर सरकार विफल है।
अब हमें इन तमाम जनहित मुद्दों को लेकर लड़ाई लड़ने की जरूरत है और इस लड़ाई में, अपने पूर्वजों की तरह पहले कतार में रहूंगा। उन्होंने संबोधन में भी बताया कि प्रधानमंत्री से विशेष मुलाकात का समय लेकर गाजीपुर के मुख्य विकास की तरफ उनका ध्यान आकर्षित कराया है ।
विशेष तौर पर उन्हें याद दिलाया गंगा रेल ब्रिज के साथ-साथ मऊ जनपद का रेलवे लाइन बिछाने की घोषणा।की गई थी। कार्य आरंभ कर दिया गया था । उसे क्यों बंद कर दिया गया ?वहीं दूसरी तरफ हमारे जनपद गाजीपुर में 150 डिग्री कॉलेज होने के बावजूद अब तक यूनिवर्सिटी की स्थापना नहीं हुई है ।
जनपद में इसके लिए जमीन मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत गौसपुर मे जमीन उपलब्ध है। इस पर आम नागरिकों द्वारा कब्जा किया जा रहा है । वह जमीन भारत की रक्षा मंत्रालय की है
जिले में इसके लिए विशेष राहत की जरूरत है तमाम संपर्क रास्ते खत्म हो चुके हैं। प्रधानमंत्री का शुक्रगुजार हूं उन्होंने मुझे 4 मिनट का मौका दिया था। लेकिन हमारे बातों से इतना प्रभावित हुए कि 8 मिनट तक बहुत गौर से हमारी बातों को सुनते रहे। प्रधानमंत्री से मिलने का ही नतीजा है सीएम हमारे जनपद का दौरा किया। लेकिन प्रशासन की लापरवाही से मुख्यमंत्री तक जनता की आवाज नहीं पहुंच पाई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से फैजाबाद से जफर इकबाल , सैफी सलेमपुरी ,मुन्ना राय ,रामजी राय , फेकू सिंह यादव उर्फ उर्फ गांधी ,प्रधान प्रतिनिधि बृज किशोर राय, डॉ वीरेंद्र सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख राम कृत यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र यादव, बलिराम पटेल, गुड्डू राम ,मुन्ना यादव, चेयरमैन रियाज अहमद अंसारी , शमीम अहमद ,मैनेजर इम्तियाज अहमद, पूर्व विधायक शिवगतउल्लाह अंसारी ,मन्नू अंसारी, सुलेमान अंसारी , शंभू सिंह अकेला आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।