मैदान छोड़कर पहाड़ पर बढ़ा कोरोना, एक की मौत 31 नए मिले मरीज

मैदान छोड़कर पहाड़ पर बढ़ा कोरोना, एक की मौत 31 नए मिले मरीज
Bureau Report Dehradun
www.southasia24×7.com
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में एक बार फिर कोरोना मरीज बढ़ते नजर आ रहे हैं ।आज स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़े के मुताबिक पर्वतीय क्षेत्रों में एक बार फिर कोरोना के मरीजों की तादाद बढ़ी है ।
अल्मोड़ा में तीन, बागेश्वर में सात ,चमोली में चार, चंपावत में दो, देहरादून में चार ,नैनीताल में एक पौड़ी में दो ,पिथौरागढ़ में एक ,उधम सिंह नगर में दो, उत्तरकाशी में तीन ,हरिद्वार में जीरो यानी पर्वतीय क्षेत्रों में कोरोना के केस बढ़े है जबकि आज पूरे प्रदेश में पुराना के 31 नए मामले आए हैं जिसमें से एक कोरोनाव की मौत हो गई है ।
इस तरह से पूरे प्रदेश में अब तक 7373 मरीजों की मौत हो चुकी है। पूरे प्रदेश में कोरोना के 330 एक्टिव मामले हैं जबकि आज कोविड 19 के सैंपल के तौर पर 19648 सैंपल भरे गए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राजधानी देहरादून के कोरोनेशन हॉस्पिटल में निशुल्क जांच अभियान की शुरुआत करने के मौके पर कहा कि प्रदेश में कोरोना समाप्त नहीं हुआ है कोरोना कोरोना जब तक समाप्त नहीं होता लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
उनका कहना है कि जिस तरह से तीसरी लहर के बारे में बात कही जा रही है ऐसे में लोगों को अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगवाना चाहिए ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश वासियों से अपील की है कि 4 महीने में पूरे प्रदेश में सभी लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है उनका कहना है कि आज भी प्रदेश सरकार को ढाई लाख से अधिक वैक्सीन मिली है ऐसे में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है आसानी से लोग वैक्सीन लगवा सकते हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि 31 दिसंबर 2021 तक प्रदेश में 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है।