रक्षाबंधन पर आंगनबाड़ी आशा वर्कर्स को CM पुष्कर सिंह धामी ने दिया तोहफा

रक्षाबंधन पर आंगनबाड़ी आशा वर्कर्स को CM पुष्कर सिंह धामी ने दिया तोहफा
By नीरज सिंह
रक्षाबंधन के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आंगनबाड़ी आशा वर्कर्स को तोहफा दिया है। एक- एक हजार की प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि रक्षाबंधन केे मौके पर आंगनवाड़ी और आशा वर्कर को एक एक हजार का प्रोत्साहन धनराशि देने का फैसला किया है।
उनका कहना है कि प्रदेश सरकार लगातार प्रदेश के विकास को लेकर काम कर रही है आने वाले दिनों में कई और योजनाओं की शुरुआत की जाएगी ।मगर रक्षाबंधन के मौके पर उन्होंने जिस तरह से दरियादिली दिखाते हुए एक ₹1000 की धनराशि दी है इससे सरकार ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में वर्कर्स के बारे में सरकार और बड़े फैसले कर सकती है ।
सरकार कहना है कि जिस तरह से आंगनवाड़ी वर्कर आशा वर्कर समाज के अंतिम छोर तक जाकर काम करती हैं या बहुत ही प्रशंसनीय कदम है और उसके मद्देनजर सरकार हर संभव मदद कर रही है।
उनका कहना है कोविड 19 के दौरान वर्कर्स ने बड़ी अहम भूमिका निभाई थी सरकार सभी पहलुओं पर विचार मंथन कर रही है जो भी संभव होगा कर्मचारियों के हितों में किया जाएगा रक्षाबंधन के पूर्व जिस तरह से सरकार ने वर्कर्स को तोहफा दिया है कर्मचारियों में उत्साह भी देखा जा रहा है ।
सरकार का कहना है कि आने वाले दिनों में सरकार कई और कदम उठाएगी जो कर्मचारियों के हित में होगा उसको किया जाएगा आपको बता दें कि आंगनवाड़ी और आशा वर्कर बहुत ही शिद्दत के साथ सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करती हैं ।
काफी लंबे समय से आंगनवाड़ी वर्कर्स ₹600 प्रतिदिन मानदेय देने की मांग कर रही है यानी ₹18000 हर महीने मानदेय के तौर पर देने की मांग कर रही है वही आशा वर्कर भी अपनी मांगों को लेकर आंदोलित है मगर जिस तरह से सरकार ने रक्षाबंधन के पूर्व आंगनवाड़ी और आशा वर्कर्स को एक एक ₹ हजार रुपए की प्रोत्साहन धनराशि दी है माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में सरकार कई और बड़े फैसले कर सकती है।