रक्षाबंधन के पहले 118 करोड़ 33 लाख रुपए का दिया तोहफा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दिया

रक्षाबंधन के पहले 118 करोड़ 33 लाख रुपए का दिया तोहफा, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दिया तोहफा
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का महिला स्वयं सहायता समूहों और राज्य सरकार की स्वरोजगार योजनाओं से जुङे लाभार्थियों को बङी सौगात दी हैं कोरोना काल में प्रभावित होने के कारण 118 करोङ 35 लाख रूपये की राशि का राहत पैकेज देने की घोषणा की हैं। 7 लाख 54 हजार 984 लाभार्थियों को लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को आर्थिक मदद देने के ऐलान किया है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि कोविड19 की वजह से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को भी आर्थिक नुकसान हुआ है। जिसके मद्देनजर सरकार ने उनको आर्थिक पैकेज देने का ऐलान किया है
118 करोड़ 33 लाख रुपए की धनराशि देने का ऐलान किया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में स्वयं सहायता से जुड़ी महिलाएं कुटीर उद्योग के तौर पर काम करती है। ऐसे में कोविड 19 की वजह से उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। राज्य सरकार ने उन्हें आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि इससे उनको काफी मदद मिलेगी ।
आपको बता दें कि हाल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के होटल व्यवसायियों पर्यटन से जुड़े कारोबारियों को आर्थिक मदद देने के लिए 200 करोड़ रुपए का ऐलान किया था। सरकार का कहना है कि इससे अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाली स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को काफी लाभ मिलेगा ।।सरकार एक के बाद एक कारोबारियों को आर्थिक मदद पहुंचाने का ऐलान कर रही है
सूत्रों का कहना है कि सरकार ने जिस तरह से संकेत दिया है माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में मोटर वाहन के साथ दूसरे क्षेत्रों में जुड़े कारोबारियों को भी लाभ मिल सकता है उत्तराखंड एक पर्यटक प्रधान प्रदेश है जहां ज्यादातर कारोबार पर्यटन से जुड़ा है ऐसे में पर्यटन व्यवसायियों को सरकार ने आर्थिक मदद दिया है।। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक मदद दी जा रही है।