गढ़वाली गीत हे अनु जल्द होगी रिलीज ,युवा कलाकारों को मिला है गीत में नया किरदार

गढ़वाली गीत हे अनु जल्द होगी रिलीज ,युवा कलाकारों को मिला है गीत में नया किरदार
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड नैसर्गिक खूबसूरती से भरा प्रदेश है। जहां देश विदेश के भारी तादाद में सैलानी आते हैं । वही यहां की युवा पीढ़ी फिल्म संगीत साहित्य के क्षेत्र में भी अपने कदम आगे बढ़ा रही है ।
आज आपको मिलवाते हैं युवा निर्माता निर्देशक उत्तम चौहान से जिन्होंने गढ़वाली गीत हे अनु का डायरेक्शन किया है देवभूमि उत्तराखंड ऑफिशियल चैनल पर जल्द है हे अनु गीत जो युवाओ को ख़ूबपसन्द आएगा ।
अखिलेश चौहान ,कंचन भंडारी ने गढ़वाली गीत हे अनु को स्वर दिया है सुरेंद्र कोहली संगीत दिया है ।
निर्माता-निर्देशक उत्तम चौहान, कैमरामैन कुलदीप रावत है निर्माता-निर्देशक कुलदीप उत्तम चौहान का कहना है कि यह युवा प्रेमी की स्टोरी है जिसमें प्रेमी प्रेमिका के मिलन को लेकर कई रोमांचकारी सीन को शूट किया गया है। उनका कहना है कि क्योंकि प्रेमी प्रेमिका के मिलन के कई ऐसे सीन हैं जो युवाओं को काफी पसंद आएगा ।
खासतौर से उत्तराखंड की युवाओं को पसंद आएगा क्योंकि उत्तराखंड की विषम भौगोलिक परिस्थितियों में हैं मगर इस पूरे गीत को शूट किया गया है। उत्तम चौहान का कहना है कि युवा पीढ़ी की चॉइस के मद्देनजर इस गीत को लिखा गया है।
गीत में प्रेमी प्रेमिका के मिलन के लिए बुलाता है मगर प्रेमिका अपने माता-पिता की डर से प्रेमी से मिलने के लिए नहीं आती है क्योंकि उसे अपने परिवार का पूरा काम करना होता है ।
इमोशन सस्पेंस और कस्टम को एक साथ निभाने की कोशिश की गई है उनका कहना है कि गढ़वाली सिंगर अखिलेश चौहान कंचन भंडारी ने बहुत ही मधुर स्वर दिया है और जिस तरह के अभी तक लोगों के रुझान मिल रहे हैं गीत काफी पसंद किया जा रहा है।
आपको बता दें कि केदारनाथ धाम के क्षेत्र के रहने वाले हैं दोनों बहुत ही आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से संबंध रखते हैं मुफलिसी की जिंदगी के साथ उन्होंने अपनी शुरुआत की थी।
कंचन भंडारी 8ने आज एक नई पहचान है युवा उनके गीतों को जमकर पसंद करते हैं एक बार फिर उन्होंने अपनी स्वर की जादू से युवाओं को मोहित किया है गढ़वाली गीत हे अनु जल्द रिलीज होने जा रहा है मगर गाने के ट्रेलर ने जिस तरह से न धूम मचा रहा है ऐसे में गीत को बहुत पसंद किया जाएगा।