21 अगस्त सीनियर सिटीजन दिवस ,सीनियर सिटीजन की समाज में भूमिका पर होगी चर्चा ,पौधरोपण करेंगे सीनियर सिटीजन

21 अगस्त सीनियर सिटीजन दिवस ,सीनियर सिटीजन की समाज में भूमिका पर होगी चर्चा ,पौधरोपण करेंगे सीनियर सिटीजन
By दीपक नारंग
21 अगस्त को सीनियर सिटीजन दिवस के तौर पर मनाया जाता है इस मौके पर राजधानी देहरादून के अजबपुर शिव मंदिर मिनी स्टेडियम में सीनियर सिटीजन पौधरोपण का कार्यक्रम करेंगे।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मेयर सुनील उनियाल गामा पूर्व डीजीपी अनिल रतूूड़ी, नगर आयुक्त अभिषेक रोहिल्ला के साथ वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी के साथ करीब 200 सीनियर सिटीजन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
सीनियर सिटीजन के अध्यक्ष डॉ अतुल जोशी ,जनरल सेक्रेटरी डॉ केके ओबरॉय ,जिला अध्यक्ष पीडी जुयाल प्रदेश कमेटी के चेयरमैन डॉ एएस नेगी सचिव जीएस नेगी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे । सीनियर सिटीजन के अध्यक्ष डॉ अतुल जोशी का कहना है कि इस मौके पर सीनियर सिटीजन की समाज में भूमिका पर भी चर्चा की जाएगी जिस तरह से आज की युवा पीढ़ी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है अपनी धरोहर से विमुख हो रही है ऐसे में सीनियर सिटीजन को आगे आकर अपने तजुर्बे से युवाओं से रूबरू कराना होगा
उनका कहना है कि इस मौके पर पौधरोपण का भी कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें तरह-तरह के पौधे लगाए जाएंगे और संदेश भी दिया जाएगा कि मनुष्य का जीवन प्रकृति के समृद्धि पर निर्भर करता है प्रकृति जितना समृद्धिशाली होगी मनुष्य का जीवन इतना खुशहाल होगा।
देहरादून के सीनियर सिटीजन इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे समाज में सीनियर सिटीजन के महत्व पर चर्चा की जाएगी उनका कहना है कि सीनियर भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं उन सेवाओं के तजुर्बे से युवा बहुत कुछ सीख सकते हैं ।और अपने परंपरा और धरोहर को बचाने में बहुत योगदान दे सकते हैं । उनका कहना है पौधे लगाने के लिए सभी को प्रेरित करने की जरूरत है ताकि शुद्ध वातावरण बन सके इसके लिए सभी को आगे आना चाहिए।