2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा तैयार कर रही है रोड मैप, 70 में से 60 सीट जीतने का है दावा

2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा तैयार कर रही है रोड मैप, 70 में से 60 सीट जीतने का है दावा
ब्यूरो रिपोर्ट
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के एक स्थानीय होटल में उत्तराखंड के विकास पर आधारित पुस्तक “उत्तराखंड विकास के स्वर्णिम पथ पर” एवं ” युवा प्रदेश युवा नेतृत्व विकल्प रहित संकल्प” पत्रिका का विमोचन किया।
उत्तराखंड सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं, सरकार द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों एवं केन्द्र सरकार के सहयोग से उत्तराखंड में हो रहे कार्यों की जानकारी “उत्तराखंड विकास के स्वर्णिम पथ पर” पत्रिका में दी गई है।
“युवा प्रदेश युवा नेतृत्व विकल्प रहित संकल्प” पत्रिका में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में केबिनेट में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों, कोविड 19 में प्रभावितों को राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे राहत पैकेज, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जनहित में की गई घोषणाओं एवं राज्य के विकास के लिए रोडमैप की जानकारी दी गई है।इस अवसर पर प्रदेश के सभी केबिनेट मंत्री, सांसद गण, विधायकगण उपस्थित थे।
आपको बता दें कि हरिद्वार के एक होटल में भाजपा का दो दिवसीय विचार मंथन शुरू हुआ है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ 2022 के विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा कर रही है ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और भाजपा के सभी कैबिनेट मंत्री इस बैठक में शामिल हो रहे हैं । पिछले साल 4 साल में सरकार ने किस तरह से काम किया है सरकार की कौन सी बड़ी बड़ी उपलब्धियां है जिसको कार्यकर्ता जनता तक ले जा सकते हैं ।
इन तमाम बिंदुओं पर विचार मंथन चल रहा है आज पांच दौर की बैठक होनी है जबकि अलग-अलग पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है कल यानी 21 अक्टूबर को फिर से छह राउंड की वार्ता होगी । जिसमें उत्तराखंड के 2022 के विधानसभा चुनाव का रोड मैप तैयार किया जाएगा ।
आने वाले दिनों में सरकार किस तरह से आम लोगों तक पहुंच सकती है और भाजपा चुनाव के दौरान क्या रणनीति अपनाएगी कि इन तमाम बिंदुओं पर चर्चा हो रही है।