फर्जी तरीके से वोटर आईडी कार्ड आधार कार्ड बनाने का आरोपी गिरफ्तार ,अयोध्या में जनसेवा केंद्र का संचालक है आरोपी

फर्जी तरीके से वोटर आईडी कार्ड आधार कार्ड बनाने का आरोपी गिरफ्तार ,अयोध्या में जनसेवा केंद्र का संचालक है आरोपी
By पंकज पांडे, साउथ एशिया 24 ×7 अयोध्या
अयोध्या में अवैध तरीके से वोटर आईडी कार्ड आधार कार्ड बनाने के मामले में थाना अयोध्या एसओजी पुलिस ने आरोपी अमित सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। गिरोह का सरगना पहले गिरफ्तार किया जा चुका है जिसमें दिल्ली सहारनपुर बिहार के कई आरोपी शामिल बताए जा रहे हैं फर्जी दस्तावेजों के जरिए आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बनाने का आरोप है।
अयोध्या।प्रभारी निरीक्षक सुरेश पाण्डेय एसओजी प्रभारी रतन कुमार शर्मा हमराही टीम ने संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये अभियुक्त अमित सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या को देवकाली को गिरफ्तार किया
पुलिस चौकी क्षेत्र मे स्थित सेवा केन्द्र से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। इन्द्र भूषण निवासी सिविल लाइन अयोध्या द्वारा सूचना दी गयी कि एक सेवा केन्द्र देवकाली के द्वारा आम जनता के वोटर आई0डी0 कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि अवैधानिक रुप से डाउनलोड कर धोखधड़ी कर आर्थिक धनार्जन किया जा रहा है।
सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस एसओजी प्रभारी व सर्विलांस टीम की मदद से उस सेवा केन्द्र पर छापा मार कर जांच पड़ताल की गयी तो जन सेवा केन्द्र पर मौजूद व्यक्ति अमित सिंह के पास से मोबाइल फोन एवं लैपटाप में काफी संख्या में लोगो के आधार कार्ड, वोटर आई0डी0 कार्ड , पैन कार्ड बरामद हुए
कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि उसका साथी नियाज आलम उर्फ अरमान मलिक नि0 मंगोलपुरी नई दिल्ली,विकेश सिंह प प्रदेश,रामस्वरुप पुत्र अज्ञात नि0 सीतापुर रोड बाराबंकी से साफ्टवेयर खरीद कर बिना अनुमति के यह काम करते हैं।
नियाज आलम उर्फ अरमान मलिक को सहारनपुर पुलिस द्वारा करीब एक सप्ताह पूर्व गिरफ्तार किया गया था जिसके कारण से काफी डेटा लैपटाप से डिलीट कर दिये जाने की बात बतायी गयी है।
3 अदद मोबाइल फोन, 2 अदद लैपटाप, 2 अदद प्रिन्टर, 1 अदद डिवाइस, 4 अदद एटीएम कार्ड एवं 4250/- रुपरये अभियुक्त के कब्जे से बरामद किये गये है।
थाना स्थानीय पर गिरफ्तार अभियुक्त की पुष्टि अमित देवकाली थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या के रुप मे हुई।
इस सफलता को हासिल करने मे सुरेश पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर जनपद अयोध्या,रतन कुमार शर्मा मुनिमन रंजन दूबे दिवाकर अजय कुमार सिंह, विनय कुमार राय अजीत कुमार लल्लू यादव सुनील कुमार ज्ञानप्रकाश यादव अजय कुमार का विशेष योगदान रहा।