वैदिक तरीके से मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार ,गुरुकुल की छात्राओं ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को बांधा रक्षा सूत्र

वैदिक तरीके से मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार ,गुरुकुल की छात्राओं ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को बांधा रक्षा सूत्र
ब्यूरो रिपोर्ट
रक्षाबंधन के मौके पर राजधानी देहरादून के द्रोण स्थली आर्य कन्या गुरुकुल महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्राओं ने वेद मंत्रों के साथ सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी जोशी को रक्षा सूत्र बाधा।
कार्यक्रम का संचालन श्रद्धांजलि आर्य ने किया । श्रद्धांजलि का कहना है कि हमारे वेद पुराणों में किसी भी त्योहार को मनाने के लिए विधि-विधान वर्णित है। जिसके तहत छात्राओं ने सबसे पहले वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का स्वागत किया । तदुपरांत उन्हें रक्षा सूत्र बाधा।
इस मौके पर रक्षाबंधन के इतिहास पर चर्चा की गई क्योंकि हमारे ग्रंथों में रक्षाबंधन के तौर तरीके का वर्णन किया गया है वही महाभारत में भी वर्णन देखने को मिलता है श्रद्धांजलि आर्य का कहना है कि रक्षाबंधन भाई बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार है और यह त्यौहार एक दूसरे को सुरक्षा, पवित्रता, एकता, सद्भाव, सौहार्द, रक्षा से आत्मसात कराता है।
उनका कहना है कि वैदिक मंत्रों का उच्चारण और उसका पठन-पाठन मनुष्य के भौतिक जीवन में लाभकारी है इसलिए मांगलिक कार्यों पर और तीज त्योहारों मेंं वेद मंत्रों का उच्चारण और पाठ किया जाता है । कार्यक्रम में कई और छात्राओं ने भी अपने विचार रखे ।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि उनका महाविद्यालय में आना जाना रहता है हर साल छात्राएं उन्हें रक्षा सूत्र बांधने आती थी। मगर इस बार उन्होंने खुद महाविद्यालय में आकर के रक्षा सूत्र को बनवाने का फैसला किया ।
उनका कहा उनका कहना है कि महाविद्यालय में छात्राओं ने जिस तरह से पठन-पाठन किया है और देश के अलग-अलग राज्यों से छात्राएं यहां पढ़ती हैं ऐसे में उनके साथ भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के त्यौहार को मनाने कर खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं।आज के कार्यक्रम में श्रद्धांजलि आर्य, सुमेधा आर्य, दीप्ति आर्य आदि मौजूद रही सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के दीर्घायु स्वस्थ जीवन की कामना की।