प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट ने सरकार से की मांग कोर्ट में सरकार मजबूती से करें पैरवी

प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट ने सरकार से की मांग कोर्ट में सरकार मजबूती से करें पैरवी
Byअमित गिरी गोस्वामी देहरादून
प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलन आंदोलित है । राजधानी देहरादून के एकता विहार इलाके में लगातार धरना प्रदर्शन चल रहा है । प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट महासंघ के अध्यक्ष महादेव गौड़ का कहना है कि पिछले तीन-चार दिनों से प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला चल रहा है । राजधानी देहरादून में भी बारिश हो रही है । 2 दिन से जिस तरह से मौसम का मिजाज बदला है । ऐसे में धरना स्थल पर जलभराव है । जिससे प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है ।
उनका कहना है कि इसके बाद भी उनका मनोबल नहीं टूटा है सभी बेरोजगार पूरी तैयारी के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जबकि धरना स्थल शिफ्ट करने की मांग भी की जा रही है। उनका कहना है कि लगातार हो रही बारिश से स्थिति खराब हो रही है ।
एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र नौटियाल का कहना है कि सरकार से लगातार मांग की जा रही है कि फार्मासिस्ट की भर्ती की जाए। मगर इस दिशा में अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। उनका कहना है कि 26 अगस्त को एक बार से विधानसभा कुच किया जाएगा जब तक सरकार उनकी बात नहीं मान लेती है तब तक उसने धरना प्रदर्शन को समाप्त नहीं करेंगे।
आपको बता दें कि प्रदेश में प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट लगातार सरकार से नियुक्ति की मांग कर रहे हैं मगर सरकार इस दिशा में अभी तक किसी तरह से कोई कदम नहीं उठाया हैंं जिससे आक्रोश बढ़ रहा है। दूसरी तरफ सरकार का कहना है कि जल्दी सरकारी विभागों में खाली पदों पर भर्ती की जाएगी और बेरोजगारों को सरकारी सेवा करने का मौका मिलेगा ।
सूत्रों का आने वाले दिनों में सरकार कई विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती करेगी। जिसमें स्वास्थ्य विभाग भी शामिल है फिलहाल देखना होगा कि स्वास्थ्य विभाग में कब भर्ती होती है सरकार भर्ती को लेकर क्या मापदंड अपनाएगी ? हालांकि प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट सरकार से कोर्ट में विचाराधीन मामले में मजबूती से पैरवी करने की अपील की है।