26 अगस्त को डायट डीएलएड ने विधानसभा कूच का किया ऐलान, सरकार को अल्टीमेटम

26 अगस्त को डायट डीएलएड ने विधानसभा कूच का किया ऐलान, सरकार को अल्टीमेटम
ब्यूरो रिपोर्ट
प्राइमरी स्कूलों में भर्ती की मांग को लेकर डायट डीएलएड का लगातार धरना प्रदर्शन जारी है । शिक्षा निदेशालय के परिसर में डीएलएड अपनी मांगों को लेकर 6 अगस्त से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ,शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और कई जनप्रतिनिधियों से उन्होंने मुलाकात की है। मगर अभी तक उनकी मांगों के बारे में कोई फैसला नहीं हो पाया है।
उनका कहना है कि 1 अगस्त को हाईकोर्ट में पूरे मामले में सुनवाई होने जा रही है। ऐसे में सरकार को पूरी मजबूती के साथ कोर्ट में पैरवी करनी चाहिए । उनका कहना है कि जिस तरह से सरकार युवाओं के मांग को लेकर रवैया अपना रही है।
इससे वे आक्रोशित है इससे 26 अगस्त को उन्होंने विधानसभा कूच करने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती है । तब तक वह अपने धरना प्रदर्शन को समाप्त नहीं करेंगे ।
आपको बता दें कि प्रशिक्षित लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं प्राइमरी स्कूलों में भर्ती करने की मांग है । आपको बता दें कि पूरे प्रदेश में 519 प्रशिक्षित डायट डीएलएड है जिन्होंने 2 साल का प्रशिक्षण दिया है ।अब अपने भर्ती की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे है भारी बारिश के बाद भी उनका धरना प्रदर्शन जारी है।
शिक्षा निदेशालय के परिसर में वे अपना धरना प्रदर्शन कर रहे हैं । उनका आरोप है कि अभी उनसे किसी ने मिलने की जहमत नहीं उठाई है। सरकार का कोई नुमाइंदा उनसे मिलने के लिए नहीं आ रहा है । इससे वे आक्रोशित हैं फिलहाल जिस तरह से सरकार ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में कई विभागों में आवेदन पत्र जारी किए जाएंगे। इससे उम्मीद की जा सकती है कि शिक्षा विभाग पर भी सरकार की नजर पड़ेगी और डायट डीएलएड के मसले में फैसला किया जाएगा।