विधानसभा के सत्र का चौथा दिन आज, महंगाई पर सरकार को घेरने की विपक्ष की तैयारी

विधानसभा विधानसभा सत्र का चौथा दिन आज महंगाई पर सरकार को विपक्ष ने घेरने की तैयारी
ब्यूरो रिपोर्ट
विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है । आज सदन में सरकार हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2021 ,उत्तराखंड फल पौधशाला संशोधन विधेयक 2021, उत्तराखंड नगर निकायों एवं प्राधिकरण के विशेष प्रावधान विधेयक 2021 संशोधन को सरकार सदन के पटल पर रखेंगी।
संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत का कहना है कि 2 दिनों से लगातार सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चल रही है। कार्य मंत्रणा समिति की हुई बैठक में यह चर्चा किया गया है कि सदन के पटल पर तीन वविधेयक को रखा जाएगा ।
प्रश्नकाल होगा और विपक्ष के सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा उनका कहना है कि सरकार पूरी होमवर्क के साथ में सदन में पहुंच रही है विपक्ष के सभी सवालों का जवाब दिया जा रहा है ।नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि महंगाई बेरोजगारी और कर्मचारियों के जुड़े मसलों को लेकर सरकार के सामने रख रहे हैं । चाहे स्वास्थ्य का मसला हो कोविड 19:00 का मसला हो ।
सभी मसलों पर गंभीरता पूर्वक चर्चा हो रही है। उनका कहना है कि जनहित के मुद्दे को उठाना विपक्ष का काम है हम पूरी शिद्दत के साथ सदन में सभी सवालो को उठा रहे हैं।
आपको बता दें कि विधानसभा का सत्र 23 अगस्त से शुरू हुआ है 27 अगस्त यानी कल तक चलेगा विपक्ष ने कल कर्मचारियों के डीए और पुलिस जवानों के 4600 ग्रेड पे को सदन में उठाया था।
संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत कई बार सदन में असहज नजर है। जबकि सरकार का कहना है कि सभी मंत्री पूरे होमवर्क के साथ सदन में पहुंच रहे हैं विपक्ष के सभी सवालों का जवाब दिया जा रहा है और विपक्ष जो भी सवाल उठाएगा उसकी उसका सरकार गंभीरता पूर्वक जवाब देगी। देखना होगा आज सदन की कार्रवाई किस तरह से चलती है और विपक्ष ने महंगाई के मसले पर किस तरह से सरकार को घेर ता है।