जनपद गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने जनपद के विकास कार्य योजनाओं की समीक्षा की

जनपद गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने जनपद के विकास कार्य योजनाओं की समीक्षा की
गाजीपुर यूपी
कोविड-19 ने तमाम योजनाओं की समीक्षा बंद कर देने के कारण किसी प्रकार की मीटिंग नहीं हो पा रही थीl लेकिन जैसे ही कोविड-19 में राहत मिली। संसदीय क्षेत्र जनपद गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने जिला परिषद हॉल के अंदर जनपद के बुद्धिजीवियों प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत बनने वाली सड़कों ,बिजली विभाग के अधिकारियों एवं NH31 के अधिकारियों की एक बैठक बुलाकर जनता के सामने उनकी समस्याओं की निदान के लिए अधिकारियों को तत्काल कार्य योजना बनाकर समस्याओं की तरफ ध्यान आकर्षित कराया ।
इस अवसर पर पीएमएवाई योजना अंतर्गत जनपद में बनने वाली सड़कों के साथ- नई सड़कों के लिए प्रस्ताव भी दिया । इस अवसर पर बिजली के तमाम अधिकारियों द्वारा 5 वर्षीय योजना की जानकारी लेते हुए जहां-जहां नए विद्युत केंद्र की जरूरत है ।
इस बैठक में सांसद अफजाल अंसारी ने NH31 के अधिकारियों को भी बुलाया था ताकि उन्हें बताया जा सके NH31 पर कहां कहां जनता गड्ढे में रोजाना गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। लेकिन अधिकारीगण की उपस्थिति नहीं होने से जनता में आक्रोश देखा गया।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सिराज खान अपने विस्तार से कमसार और बारा क्षेत्र के तमाम समस्याओं की तरफ ध्यान आकर्षित कराया। वहीं दूसरी तरफ मैनेजर इम्तियाज अहमद ने बड़े गांव पखनपुरा में बिजली की समस्या के साथ-साथ कबीरपुर पावर हाउस मार्ग को प्रधानमंत्री सड़क योजना में शामिल करने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए थे तमाम नगर पालिका के चेयरमैन प्रधान संघ अध्यक्ष अन्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से नौशाद खान, मुन्ना यादव ,कमर अली ,साजिद अंसारी, अजय यादव ,जलालुद्दीन खान, पूर्व ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र यादव ,चेयरमैन रियाज अहमद अंसारी, चेयरमैन शमीम अहमद ,फखरे आलम, जिला परिषद सदस्य फेकू यादव उर्फ गांधी ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बीना यादव ,रामजी राय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बीरपुर बृज किशोर राय मुख्य रूप से उपस्थित थे।