मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आज कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर लग सकती है मोहर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आज, कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होने जा रही हैं।न विधानसभा में 1:30 बजे कैबिनेट की बैठक होगी। विधानसभा सत्र के दौरान जिस तरह से कैबिनेट की बैठक होने जा रही है।
यह माना जा रहा है कि आज सरकार बड़ा फैसला कर सकती है सूत्रों का कहना है कि स्वास्थ्य ,महिला बाल विकास ,शिक्षा पुलिस के साथ में कई विभागों की सेवा नियमावली और नई प्रस्ताव पर सरकार फिलहाल मुहर लगा सकती है।
पिछले 5 दिनों से विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है और सत्र के दौरान जिस तरह से सरकार ने कैबिनेट की बैठक करने का फैसला किया है। जिस तरह सरकार ने हाल में कर्मचारियों को राहत दी है ऐसे में माना जा रहा है कि आज की कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में कई विभागों में खाली चल रहे पदों की भर्ती की प्रक्रिया पर मुहर लग सकती है ।
साथ ही कर्मचारियों की मांगों पर सरकार विचार मंथन कर सकती हैं। पुलिस जवानों के ग्रेड पर के मसले को भी आज कैबिनेट की बैठक में लाया जा सकता है क्योंकि पुलिस जवानों के ग्रेड पर को लेकर गठित कमेटी की बैठक पूरी हो चुकी है। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में हुई बैठक का पूरा ब्यौरा सरकार को भेजा जा चुका है ।
ऐसे में आज की कैबिनेट की बैठक पुलिस ,कर्मचारी, बेरोजगार महिला और नए प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है ।आज की कैबिनेट की बैठक को लेकर सूत्रों का कहना है कि कई बड़े फैसले भी हो सकते हैं।
फिलहाल देखना होगा कि आज जब कैबिनेट की बैठक होगी तो किन किन मुद्दों पर लगती है मगर इतना साफ है कि विधानसभा सत्र के दौरान जिस तरह से कैबिनेट की बैठक होने जा रही है उसको लेकर चर्चा हो रही है और माना जा रहा है कि प्रदेश वासियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बड़ी सौगात भी दे सकते हैं।